पुणे में कांग्रेस नेता की कार से रिवॉल्वर चोरी
By भाषा | Updated: December 30, 2021 17:44 IST2021-12-30T17:44:00+5:302021-12-30T17:44:00+5:30

पुणे में कांग्रेस नेता की कार से रिवॉल्वर चोरी
पुणे, 30 दिसंबर महाराष्ट्र में कांग्रेस की पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मंत्री रमेश बागवे की एक रिवॉल्वर उनकी कार से कथित तौर पर चोरी हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शहर में 25-27 दिसंबर के बीच हुई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिवॉल्वर में पांच गोलियां थीं। उन्होंने बताया कि रिवॉल्वर कार की आगे की यात्री सीट के पास बने कंपार्टमेंट में रखी थी।
खड़क पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
इस बीच बागवे ने बताया कि उन्हें 27 दिसंबर को पता चला कि उनकी रिवॉल्वर चोरी हो गयी है जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।