सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों को मिलेगा सेवा विस्तार: अधिकारी

By भाषा | Updated: May 2, 2021 19:36 IST2021-05-02T19:36:01+5:302021-05-02T19:36:01+5:30

Retiring officers of Armed Forces Medical Services to get service extension: Officers | सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों को मिलेगा सेवा विस्तार: अधिकारी

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों को मिलेगा सेवा विस्तार: अधिकारी

नयी दिल्ली, दो मई सेना की एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि देश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए अगले सात महीने में सेवानिवृत्त होने वाले सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (एएफएमएस) के करीब 200 शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) अधिकारियों को 31 दिसंबर तक का सेवा विस्तार दिया जाएगा।

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष के अधीन चिकित्सा टीम में शामिल लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) माधुरी कानितकर ने कहा कि इन अधिकारियों को सशस्त्र बलों के कोविड-19 प्रबंधन कार्यक्रम में तैनात किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि एएफएमएस के इस तरह के 200 चिकित्सा अधिकारी सेवानिवृत्त होने वाले थे और उनकी सेवा जारी रहेगी।

रक्षा प्रमुख के अधीन इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टॉफ (मेडिकल) की उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल कानितकर ने पीटीआई-भाषा से यहां कहा, "इसलिए हम इन चिकित्सा अधिकारियों को बरकरार रखेंगे, जो वैसे सेवा से बाहर जा रहे थे।"

उन्होंने साथ ही कहा कि इस महामारी की वजह से हर देश ''स्वास्थ्य ही धन है'' की पुरानी कहावत को ध्यान में रखते हुए नये सिरे से योजना बना रहा है।

लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें प्राथमिक स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर करना चाहिए। इस तरह की महामारी में सबसे अच्छी बुनियादी सुविधाओं वाले देश भी धराशायी हो गए। अगर हम उस तरह से देखें तो हमने महामारी की पहली लहर में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Retiring officers of Armed Forces Medical Services to get service extension: Officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे