सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक गोली लगने से घायल, चार आरोपी नामजद

By भाषा | Updated: June 10, 2021 20:23 IST2021-06-10T20:23:08+5:302021-06-10T20:23:08+5:30

Retired police inspector injured in bullet injury, four accused named | सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक गोली लगने से घायल, चार आरोपी नामजद

सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक गोली लगने से घायल, चार आरोपी नामजद

प्रतापगढ़ (उप्र), 10 जून प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरबदेऊम गांव में कुछ लोगों ने सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक को बृहस्पतिवार सुबह गोली मार कर घायल कर दिया।

थाना प्रभारी तुषार दत्त ने बताया कि पूरबदेऊम निवासी विनय चन्द्र शुक्ल (58) उत्तर प्रदेश पुलिस निरीक्षक पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के सत्यम शुक्ला सहित चार लोगों ने उन्हें गोली मारी, जिससे वह घायल हो गए।

विनय को उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

चिकित्सकीय जांच रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर सत्यम सहित चार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Retired police inspector injured in bullet injury, four accused named

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे