सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: March 3, 2021 12:39 IST2021-03-03T12:39:21+5:302021-03-03T12:39:21+5:30

Retired head constable commits suicide | सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या

सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या

जालौन (उत्तर प्रदेश), तीन मार्च जालौन जिले के उरई स्थित नया पटेल नगर मोहल्ले में एक सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल ने बुधवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

मृतक के परिजन का आरोप है कि पटेल नगर निवासी सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल श्यामाचरण चतुर्वेदी ने पुलिस की लापरवाही से क्षुब्ध होकर स्वयं को गोली मारी, लेकिन उरई के पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि चतुर्वेदी ने पड़ोसी युवकों से कथित रूप से परेशान होकर अपनी लाइसेंसी राइफल से सुबह करीब आठ बजे गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि दो दिन पूर्व उनके बेटे का अपने पड़ोसियों से झगड़ा हो गया था, जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया और इससे क्षुब्ध होकर उनके पति ने अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Retired head constable commits suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे