बलिया में असम राइफल्स के सेवानिवृत्त कर्मी ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: August 1, 2021 13:53 IST2021-08-01T13:53:49+5:302021-08-01T13:53:49+5:30

बलिया में असम राइफल्स के सेवानिवृत्त कर्मी ने आत्महत्या की
बलिया (उप्र), एक अगस्त बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के माधोपुर चौरसिया गांव में शनिवार को असम राइफल्स के सेवानिवृत्त कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार अपरान्ह विजय चौरसिया (55) ने शनिवार दोपहर घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बांसडीह रोड थाना प्रभारी सुनील लाम्बा ने रविवार को बताया कि घटना के समय चौरसिया घर में अकेले थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि विजय चौरसिया असम राइफल्स से सेवानिवृत्त हुए थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।