पश्चिमी दिल्ली में सेवानिवृत्त सेना के जवान की हत्या

By भाषा | Updated: March 23, 2021 20:12 IST2021-03-23T20:12:57+5:302021-03-23T20:12:57+5:30

Retired army soldier murdered in west Delhi | पश्चिमी दिल्ली में सेवानिवृत्त सेना के जवान की हत्या

पश्चिमी दिल्ली में सेवानिवृत्त सेना के जवान की हत्या

नयी दिल्ली, 23 मार्च पश्चिमी दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में दो अज्ञात लोगों ने 43 वर्षीय सेवानिवृत्त सेना के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान जाफरपुर कलां निवासी मुकेश उर्फ फौजी के रूप में हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजकर 30 मिनट पर मुकेश जाफरपुर कलां के फिरनी रोड के निकट अपने दोस्तों के साथ एक मैदान में थे, तभी वहां दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और राकेश नाम के व्यक्ति के बारे में पूछा।

पुलिस ने बताया कि इस पर उन्होंने जवाब दिया कि राकेश उनके साथ नहीं है।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने बताया, ‘‘ इसी बीच जो व्यक्ति राकेश के बारे में पूछ रहा था, उसने देसी पिस्तौल से मुकेश पर गोली चला दी। वह गोली चलाकर फरार हो गया।''

बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Retired army soldier murdered in west Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे