मीरवाइज फारूक और गनी लोन की बरसी पर श्रीनगर में प्रतिबंध कड़े किए गए

By भाषा | Updated: May 21, 2021 16:33 IST2021-05-21T16:33:04+5:302021-05-21T16:33:04+5:30

Restrictions on Mirwaiz Farooq and Gani Lone anniversary tightened in Srinagar | मीरवाइज फारूक और गनी लोन की बरसी पर श्रीनगर में प्रतिबंध कड़े किए गए

मीरवाइज फारूक और गनी लोन की बरसी पर श्रीनगर में प्रतिबंध कड़े किए गए

श्रीनगर, 21 मई मीरवाइज मोहम्मद फारूक और अब्दुल गनी लोन की बरसी पर अलगाववादी समूहों के किसी भी तरह के जमावड़े को रोकने के लिए श्रीनगर शहर और उसके आसपास के इलाकों में प्रतिबंध कड़े कर दिए गए हैं और बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

श्रीनगर को उत्तरी कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा से जोड़ने वाले राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। वहीं शहर में सिविल लाइन्स क्षेत्र को मुख्य इलाके से जोड़ने वाली सड़कों को बंद किया गया है।

उन्होंने बताया कि ईदगाह क़ब्रिस्तान की तरफ की गतिविधि पर रोक है। फारूक और लोन को यहीं दफनाया गया है। हालांकि आवाजाही की अनुमति वाले पास के साथ या आपात स्थिति में लोगों को शहर में लगे अवरोधकों को पार करने की इजाजत है।

फारूक और लोन की हत्या प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिद्दीन ने क्रमश: 1990 और 2002 में कर दी थी क्योंकि ये घाटी में हथियार उठाने के चलन का विरोध कर रहे थे। ये दोनों ही शांतिपूर्ण तरीके से समाधान तलाशने के हिमायती थे।

पीपुल्स कॉन्फ़्रेंस के अध्यक्ष और अब्दुल गनी के बेटे सज्जाद लोन ने ट्वीट करके अपने पिता को श्रद्धांजिल अर्पित की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Restrictions on Mirwaiz Farooq and Gani Lone anniversary tightened in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे