महाराष्ट्र में पाबंदियों में ढील: ठाणे और नवी मुंबई दूसरी श्रेणी में

By भाषा | Updated: June 6, 2021 17:39 IST2021-06-06T17:39:15+5:302021-06-06T17:39:15+5:30

Restrictions eased in Maharashtra: Thane and Navi Mumbai in second category | महाराष्ट्र में पाबंदियों में ढील: ठाणे और नवी मुंबई दूसरी श्रेणी में

महाराष्ट्र में पाबंदियों में ढील: ठाणे और नवी मुंबई दूसरी श्रेणी में

ठाणे, छह जून महाराष्ट्र के ठाणे और नवी मुंबई के निगमीय क्षेत्रों को कोरोना वायरस के चलते लगायी गयी पाबंदियों में ढील देने से संबंधित महाराष्ट्र सरकार की पांच स्तरीय योजना की दूसरी श्रेणी में रखा गया है। इस योजना का आधार साप्ताहिक संक्रमण दर एवं भरे हुए ऑक्सीजन बेड का प्रतिशत है।

ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नारवेकर द्वारा जारी अधिसूचना में कल्याण डोम्बिवली निगम क्षेत्र को तीसरी श्रेणी में रखा गया है।

दूसरी श्रेणी उन शहरों एवं जिलों के लिए है जहां संक्रमण दर पांच फीसद है और 25 से 40 फीसद ऑक्सीजन बेड भरे हैं। तीसरी श्रेणी के तहत ऐसे क्षेत्र आयेंगे जहां सक्रमण दर पांच से दस फीसद के बीच है और 40 फीसद से अधिक ऑक्सीजन बेड भरे हैं।

ठाणे के जिलाधिकारी की अधिसूचना में कहा गया है कि हर क्षेत्र के लिए विशिष्ट दिशानिर्देश संबंधित नगर निकाय अधिकारी घोषित करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Restrictions eased in Maharashtra: Thane and Navi Mumbai in second category

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे