नोएडा, तीन जनवरी नोएडा के सेक्टर 27 स्थित एक रेस्तरां के गोदाम में रविवार को आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-18 के एक मॉल में स्थित रेस्तरां सेक्टर 27 के अट्टा गांव में एक बेसमेंट को गोदाम के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था। उन्होंने बताया कि आज शॉर्ट सर्किट के कारण गोदाम में आग लग गई।
मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।