टीका लगवाने के लिए दो-ढाई सौ किलोमीटर तक की यात्रा से परहेज नहीं कर रहे दिल्ली-एनसीआर के निवासी

By भाषा | Updated: June 8, 2021 16:47 IST2021-06-08T16:47:48+5:302021-06-08T16:47:48+5:30

Residents of Delhi-NCR are not avoiding traveling up to two-and-a-half hundred kilometers to get vaccinated | टीका लगवाने के लिए दो-ढाई सौ किलोमीटर तक की यात्रा से परहेज नहीं कर रहे दिल्ली-एनसीआर के निवासी

टीका लगवाने के लिए दो-ढाई सौ किलोमीटर तक की यात्रा से परहेज नहीं कर रहे दिल्ली-एनसीआर के निवासी

नयी दिल्ली, आठ जून दिल्ली-एनसीआर के 18-44 आयु वर्ग के लोग कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा तक की यात्रा कर रहे हैं। आगरा के मूलचंद मेडिसिटी अस्पताल में चार दिन पहले 18-44 आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने की शुरुआत हुई।

अब तक 450 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है और इनमें से 40 प्रतिशत लोग दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मेरठ, इटावा और मथुरा के निवासी हैं। आगरा और दिल्ली के बीच की 224 किलोमीटर है और मेरठ आगरा से 232 किलोमीटर दूर है।

मूलचंद मेडिसिटी के चिकित्सा निदेशक विभु तलवार ने पीटीआई-भाषा से कहा, “कोविड-19 की भीषण दूसरी लहर के बाद लोगों ने टीका लगवाने के महत्व को समझा। वे इसके लिए ढाई सौ किलोमीटर दूर तक जा रहे हैं।” उन्होंने कहा, “लोग टीका लगवाने मैनपुरी, अलीगढ़, इटावा, मथुरा, दिल्ली, मेरठ, गुरुग्राम, नोएडा जैसी जगहों से आ रहे हैं। यह अच्छा संकेत है कि लोग कोविड-19 रोधी टीका लगवाने के लिए ढाई सौ किलोमीटर तक की यात्रा कर रहे हैं और इसे गंभीरता से ले रहे हैं।”

तलवार ने कहा कि अब तक अस्पताल में टीका लगवाने वालों में से 40-50 प्रतिशत लोग आगरा के बाहर के थे। प्रीति डुंगरियाल (35) और उनके पति ने कोवैक्सिन की दूसरी खुराक लेने के लिए सोमवार को नोएडा से आगरा तक की दूरी तय की। प्रीति ने कहा, “हमने आठ मई को टीके की पहली खुराक ली थी और दूसरी खुराक के लिए स्लॉट बुक करने के वास्ते पिछले तीन चार दिन से प्रयास कर रहे थे। लेकिन हमें सफलता नहीं मिली।”

इसी प्रकार पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन के निवासी पुलकित गुप्ता (32) ने भी अपनी पत्नी के साथ आगरा जाकर टीके की दूसरी खुराक ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Residents of Delhi-NCR are not avoiding traveling up to two-and-a-half hundred kilometers to get vaccinated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे