पंचायत चुनाव के लिए 15 फरवरी तक स्‍पष्‍ट हो जाएगी आरक्षण की स्थिति : संसदीय राज्यमंत्री

By भाषा | Updated: January 23, 2021 21:54 IST2021-01-23T21:54:31+5:302021-01-23T21:54:31+5:30

Reservation status will be clear by February 15 for panchayat elections: Minister of State for Parliamentary Affairs | पंचायत चुनाव के लिए 15 फरवरी तक स्‍पष्‍ट हो जाएगी आरक्षण की स्थिति : संसदीय राज्यमंत्री

पंचायत चुनाव के लिए 15 फरवरी तक स्‍पष्‍ट हो जाएगी आरक्षण की स्थिति : संसदीय राज्यमंत्री

सुलतानपुर (उप्र) 23 जनवरी उत्तरप्रदेश के संसदीय एवं ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने शनिवार को कहा कि त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के लिए 15 फरवरी तक आरक्षण की स्थित स्‍पष्‍ट हो जाएगी।

यहां स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्‍य मंत्री ने कहा कि भाजपा पंचायत चुनाव पार्टी के चुनाव चिह्न पर नहीं लडे़गी बल्कि पार्टी के समर्थित उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में होंगे।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा पंचायत चुनाव अधिनियम में संशोधन को लेकर कोई विचार-विमर्श नहीं चल रहा है।

उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए सरकार मुख्‍य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को प्राथमिकता दे रही है।

शुक्‍ला ने कहा कि कोरोना काल में ये चारो योजनाएं संजीवनी बनकर उभरी हैं और पिछले साढ़े तीन वर्ष में प्रदेश में 14 लाख 61 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाये गये हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य आजीविका मिशन के तहत तीन लाख 94 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reservation status will be clear by February 15 for panchayat elections: Minister of State for Parliamentary Affairs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे