अनुसंधानकर्ताओं ने सूचना पहुंचाने के लिए ‘फ्री-स्पेस ऑप्टिकल’ संचार प्रणाली की विकसित

By भाषा | Updated: November 23, 2020 21:22 IST2020-11-23T21:22:25+5:302020-11-23T21:22:25+5:30

Researchers develop 'free-space optical' communication system to convey information | अनुसंधानकर्ताओं ने सूचना पहुंचाने के लिए ‘फ्री-स्पेस ऑप्टिकल’ संचार प्रणाली की विकसित

अनुसंधानकर्ताओं ने सूचना पहुंचाने के लिए ‘फ्री-स्पेस ऑप्टिकल’ संचार प्रणाली की विकसित

नयी दिल्ली, 23 नवंबर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), गुवाहाटी के अनुसंधानकर्ताओं ने सूचना के आदान-प्रदान के लिए एक नई ‘फ्री-स्पेस ऑप्टिकल संचार प्रणाली’ विकसित की है।

अनुसंधानकर्ताओं के दल ने बताया कि ‘फ्री-स्पेस’ संचार प्रणाली में ‘ध्वनि, पाठ या छवि’ के प्रारूप वाले डेटा को ‘ऑप्टिकल फाइबर’ के बजाए किसी तार के बिना प्रकाश के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाता है और यह अगली पीढ़ी की संचार प्रौद्योगिकी है।

इस पथप्रवर्तक कार्य के परिणाम ‘कम्युनिकेशंस फीजिक्स’ पत्रिका में प्रकाशित किए हैं।

आईआईटी गुवाहाटी में भौतिकी विभाग के बसंत रंजन बरुआ ने कहा, ‘‘पिछला एक दशक ‘फ्री-स्पेस’ संचार के क्षेत्र में विकास के लिए शानदार रहा है। दुनियाभर में विकसित हुईं इस प्रकार की अधिकतर प्रणालियां डेटा को सांकेतिक भाषा में बदलने के लिए ‘वोर्टेक्स’ किरण नामक प्रकाश किरण का इस्तेमाल करती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके इस्तेमाल में सबसे बड़ी समस्या है कि वातावरण में किसी भी प्रकार की अस्थिरता या शोर के कारण इसमें बाधा पैदा हो सकती हैं।’’

बरुआ ने कहा कि इस समस्या से पार पाने के लिए आईआईटी गुवाहाटी के अनुसंधानकर्ताओं ने डेटा को सांकेतिक भाषा में बदलने के लिए पहली बार प्रकाश के ‘जरनाइक’ मोड नामक ‘ओर्थोगोनल स्पेशियल’ मोड का इस्तेमाल किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रणाली का इस्तेमाल किसी इमारत के भीतर एवं बाहर स्थित दो लोगों के बीच उच्च गति और सुरक्षित संवाद के लिए किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Researchers develop 'free-space optical' communication system to convey information

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे