लाइव न्यूज़ :

PM मोदी बोले- सरकार के 100 दिनों में हुए ऐतिहासिक काम, जानिए बड़े फैसले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 7, 2019 17:45 IST

एक तरफ सरकार जहां अपने फैसलों को उपलब्धियों के तौर पर दिखा रही है वहीं विपक्षी पार्टियां इन फैसलों पर सवाल उठा रही हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, भाजपा सरकार सौ दिन का जश्न मनाने जा रही है, लेकिन हर सेक्टर से एक के बाद एक संयंत्र बंद होने और नौकरियां जाने की खबर आ रही हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी ने कहा हमारी सरकार अगले पांच साल में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में ‘आमची मुंबई’ के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए हमने बहुत ईमानदारी से प्रयास किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर आज शनिवार को उन्होंने मुंबई में मेट्रो परियोजना का उद्घाटन किया तो कई का शिलान्यास किया। मुंबई पहुंचे पीएम मोदी ने गणपति की पूजा की। इन 100 दिनों के भीतर सरकार ने कई कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा था। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 100 दिन पूरा होने पर क्या बोले जानए...पीएम मोदी ने कहा कि आज जब देश 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है, तब हमें अपने शहरों को भी 21वीं सदी की दुनिया के मुताबिक बनाना ही होगा। इसी सोच के साथ हमारी सरकार अगले पांच साल में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। इस सरकार को 100 दिन हो रहे हैं और इन 100 दिनों में ही ऐसे-ऐसे कार्य हुए हैं, जो अभूतपूर्व हैं, ऐतिहासिक हैं।

उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में ‘आमची मुंबई’ के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए हमने बहुत ईमानदारी से प्रयास किया है। यहां फडनवीस जी की सरकार ने मुंबई और महाराष्ट्र के एक-एक प्रोजेक्ट के लिए कितनी मेहनत की है, मैं जानता हूं।

एक तरफ जहां सरकार अपने कई फैसलों को उपलब्धियों में जोड़ रही है वहीं विपक्षी पार्टियां इन फैसलों पर सवाल उठा रही हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, "भाजपा सरकार सौ दिन का जश्न मनाने जा रही है। लेकिन ऑटो, परिवहन , खनन क्षेत्रों को तो यह जश्न बर्बादी के जश्न जैसा लगेगा।" उन्होंने कहा, ''हर सेक्टर से एक के बाद एक संयंत्र बंद होने और नौकरियां जाने की खबर आ रही हैं।''प्रियंका ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "वक़्त जश्न मनाने की बजाय अर्थव्यवस्था में भरोसा बनाने का है। क्या सरकार के पास ये सच स्वीकारने का साहस है?" चलिए एक नजर डालते हैं मोदी सरकार 2.0 के फैसलों पर...

बैंको का विलयहाल ही में मोदी सरकार ने 10 सरकारी बैंकों का विलय कर 4 बड़े बैंक बनाने का एलान किया है। सरकार के इस फैसले से देश में सरकारी बैंकों की संख्या घटकर 12 रह जाएगी। 

ऑटो सेक्टर की बेहतरी हेतु उठाए गए कदमसरकार ने ऑटो सेक्टर एवं एनबीएफसी सेक्टर को मजबूती देने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वादा किया है कि सरकार रियल एस्टेट सेक्टर और घर खरीदार को राहत देने की दिशा में प्रयास करेगी।

तीन तलाकनरेंद्र मोदी सरकार ने दूसरी बार सत्ता में आते ही सबसे पहले तीन तलाक पर पाबंदी के लिए 'मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2019' को लोकसभा और राज्यसभा से पास कराया। इसके बाद से तीन तलाक देना कानूनन जुर्म बन गया। राज्यसभा में बहुमत न होन के बाद भी मोदी सरकार इस कानून पास कराने में सफल रही।

अनुच्छेद 370मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने किया। इसके साथ ही राज्य को दो हिस्सों में बांटने का काम भी इसी कार्यकाल में हुआ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी करने का प्रस्ताव मंजूर किया और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेश में बांट दिया गया। 

मोटर व्हीकल कानूनपीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू कर दिया गया। इसमें ट्रैफिक नियमों में जुर्माने की राशि को भी काफी ज्यादा कर दिया गया।

UAPA एक्ट में संशोधनमोदी सरकार ने आतंकवाद पर लगाम कसने के लिए UAPA यानी गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम (संशोधन) विधेयक-2019 लाई। नए यूएपीए कानून के तहत आतंकी गतिविधियों में शामिल होने या ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देने या किसी भी तरह से समर्थन देने वाले व्यक्ति को आतंकी घोषित करने का अधिकार देता है। नया कानून NIA को आरोपी की प्रापर्टी जब्त करने का भी अधिकार देता है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीमुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो