गड्ढों और बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करना सर्वोच्च प्राथमिकता : अशोक चव्हाण

By भाषा | Updated: September 25, 2021 22:11 IST2021-09-25T22:11:08+5:302021-09-25T22:11:08+5:30

Repair of potholes and rain damaged roads top priority: Ashok Chavan | गड्ढों और बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करना सर्वोच्च प्राथमिकता : अशोक चव्हाण

गड्ढों और बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करना सर्वोच्च प्राथमिकता : अशोक चव्हाण

औरंगाबाद, 25 सितंबर महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री अशोक चव्हाण ने शनिवार को कहा कि गड्ढों वाली सड़कों को ठीक करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और जरूरत पड़ने पर कुछ परियोजनाओं के लिए आवंटित धन राशि को इस काम में लगाया भी जा सकता है।

चव्हाण ने कहा कि राज्य में हुई भारी बारिश के कारण सड़कों की हालत बेहद खस्ता हो गयी है और उनकी मरम्मत के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में बारिश के कारण बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए चव्हाण ने कहा, " बारिश के कारण कुल 92 पुलों को नुकसान हुआ है जिनकी मरम्मत पर 542 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मेरा विचार है कि जो पुल नियमित रूप से बारिश और बाढ़ से प्रभावित होते हैं उनका नए सिरे से निर्माण होना चाहिए।"

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि मराठवाड़ा क्षेत्र में बारिश के कारण हुई क्षति के आकलन सर्वेक्षण का 67 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और इससे पता चला है कि 21.50 लाख किसानों को नुकसान हुआ है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हालांकि, बीमा कंपनियों ने स्थिति पर उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, इसीलिए केंद्र सरकार को बारिश से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए।’’

प्रस्तावित जालना-नांदेड़ राजमार्ग और निर्माणाधीन मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे से इसकी कनेक्टिविटी के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य अगले साल मार्च तक पूरा हो जाएगा।

चव्हाण ने कहा, ‘‘मैंने प्रस्ताव दिया है कि जालना-नांदेड़ राजमार्ग के साथ हैदराबाद और मुंबई के बीच पुणे से होकर जाने वाला एक बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाया जाए। मैंने इस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की है। मुख्यमंत्री ने इसको लेकर प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर मराठवाड़ा में बुलेट ट्रेन परियोजना की आवश्यकता से अवगत कराया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Repair of potholes and rain damaged roads top priority: Ashok Chavan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे