विख्यात मलयालम पटकथा लेखक और नाटककार पी बालाचंद्रन का निधन

By भाषा | Updated: April 5, 2021 13:43 IST2021-04-05T13:43:45+5:302021-04-05T13:43:45+5:30

Renowned Malayalam screenwriter and playwright P Balachandran passes away | विख्यात मलयालम पटकथा लेखक और नाटककार पी बालाचंद्रन का निधन

विख्यात मलयालम पटकथा लेखक और नाटककार पी बालाचंद्रन का निधन

कोट्टायम (केरल), पांच अप्रैल विख्यात मलयालम पटकथा लेखक, अभिनेता और नाटककार पी बालाचंद्रन का सोमवार को वाइकोम स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। फिल्म जगत से संबंधित सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वह 69 वर्ष के थे। पिछले कुछ महीनों से उनकी बीमारी का इलाज चल रहा था। तीन दशक लंबे अपने करियर में उन्होंने कई लोकप्रिय मलयालम फिल्मों ‘अंकल बुन’, ‘उल्लाडक्कम’, ‘अग्निदेवन’, ‘पवित्रम’ की पटकथा लिखी। उन्होंने रंगमंच कलाकार के रूप में भी प्रशिक्षण हासिल किया था और कई फिल्मों में भी काम किया।

प्रसिद्ध मलयालम कवि पी कुन्हीरामन नायर के जीवन पर उन्होंने पटकथा लिखकर 2012 में ’इवान मेघरूपम’ फिल्म का निर्देशन किया था।

सिनेमा के क्षेत्र में आने से पहले बालचंद्रन ने नाटक के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का जादू दिखाया था और उन्हें 1989 में सर्वश्रेष्ठ नाटककार के लिए केरल साहित्य अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

मुख्यमंत्री पी विजयन ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Renowned Malayalam screenwriter and playwright P Balachandran passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे