महाराष्ट्र में अक्टूबर में खुलेंगे धार्मिक स्थल, फडणवीस ने किया फैसले का स्वागत

By भाषा | Updated: September 25, 2021 20:07 IST2021-09-25T20:07:50+5:302021-09-25T20:07:50+5:30

Religious places to open in Maharashtra in October, Fadnavis welcomed the decision | महाराष्ट्र में अक्टूबर में खुलेंगे धार्मिक स्थल, फडणवीस ने किया फैसले का स्वागत

महाराष्ट्र में अक्टूबर में खुलेंगे धार्मिक स्थल, फडणवीस ने किया फैसले का स्वागत

ठाणे, 25 सितंबर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार के उस फैसले का स्वागत किया जिसके अनुसार सात अक्टूबर से धार्मिक तथा प्रार्थना स्थलों को खोलने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही फडणवीस ने कहा कि देश के कई अन्य हिस्सों में यह निर्णय लगभग छह महीने पहले लिया जा चुका है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण लागू लॉकडाउन हटने के बाद धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया गया है। फडणवीस ने स्वास्थ्य विभाग की भर्ती परीक्षा के अंतिम समय में रद्द होने पर भी राज्य सरकार पर हमला बोला। कुल 6,200 पदों के लिए यह परीक्षा शनिवार और रविवार को होनी थी और इसमें आठ लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को भाग लेना था।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया था कि जो कंपनी परीक्षा करवाने वाली थी उसने कह दिया था कि वह परीक्षा का आयोजन नहीं करवा सकती, जिसके बाद उसे रद्द करना पड़ा था। शिवसेना के मुखपत्र सामना के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि सामना का मूल स्तर अब नहीं रहा और अब उसमें केवल लिखने के लिए लिखा जाता है।

उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता आप सामना के बारे में मुझसे क्यों पूछते हैं? मैं हाथ जोड़कर आपसे आग्रह करता हूं कि मुझसे सामना के बारे में कुछ मत पूछिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Religious places to open in Maharashtra in October, Fadnavis welcomed the decision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे