राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश से गर्मी से राहत, कुछ हिस्सों में गर्मी का प्रकोप

By भाषा | Updated: July 4, 2021 22:23 IST2021-07-04T22:23:55+5:302021-07-04T22:23:55+5:30

Relief from heat due to rain in some parts of Rajasthan, heat wave in some parts | राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश से गर्मी से राहत, कुछ हिस्सों में गर्मी का प्रकोप

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश से गर्मी से राहत, कुछ हिस्सों में गर्मी का प्रकोप

जयपुर, चार जुलाई राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई वहीं कुछ हिस्सों में गर्मी का प्रकोप रविवार को भी जारी रहा। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान सीकर के नीम का थाना में छह सेंटीमीटर, हनुमानगढ के संगरिया में 6 सेंटीमीटर, करौली के मंडायल में 3 सेंटीमीटर, चित्तोडगढ के बदेसर में 2 सेंटीमीटर, जयपुर के पावटा में 1 सेंअीमीटर, भरतपुर के नागर में 1 सेंटीमीटर, दौसा के बसवा में 1 सेंटीमीटर, बांसवाडा के सज्जनगढ में 1 सेंटीमीटर, सवाईमाधोपुर में बामनवास में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

विभाग के अनुसार रविवार सुबह से शाम तक चूरू में 11 मिलीमीटर, सवाईमाधोपुर में 10.5 मिलीमीटर, चित्तोडगढ में 3 मिलीमीटर, जयपुर में 2.7 मिलीमीटर, धौलपुर में 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के आंकडों के अनुसार रविवार को चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 41.7 डिग्री, पिलानी में 41.6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 41.5 डिग्री, चूरू में 41.2 डिग्री, पाली में 41 डिग्री, धौलपुर-फलौदी में 40.6-40.6 डिग्री, बीकानेर में 40.3 डिग्री, और अन्य शहरों में 35.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

विभाग ने रविवार और सोमवार को कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में भी अगले 48 घंटों के दौरान आंधी के साथ बारिश की आंशका बताई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Relief from heat due to rain in some parts of Rajasthan, heat wave in some parts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे