भाजपा नेता मुकुल रॉय के रिश्तेदार तृणमूल कांग्रेस में शामिल
By भाषा | Updated: February 3, 2021 18:39 IST2021-02-03T18:39:50+5:302021-02-03T18:39:50+5:30

भाजपा नेता मुकुल रॉय के रिश्तेदार तृणमूल कांग्रेस में शामिल
कोलकाता, तीन फरवरी पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी का एक नेता बुधवार को प्रदेश में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गया । इस नेता के बारे में तृणमूल का दावा है कि वह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय का करीबी रिश्तेदार है।
पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव से कुछ ही महीने पहले भाजपा नेता सृजन रॉय ऐसे समय में तृणमूल कांग्रेस में वापस लौटे हैं जब तृकां नेता पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं ।
सृजन रॉय एवं दो अन्य को पार्टी का झंडा सौंपते हुये, तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता एवं प्रदेश सरकार के मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा कि वह पार्टी के एक वरिष्ठ नेता थे जो 2019 में भाजपा में शामिल हो गये थे ।
बसु ने दावा किया कि सृजन रॉय मुकुल रॉय के रिश्तेदार हैं । कभी तृणमूल कांग्रेस में नंबर दो माने जाने वाले मुकुल रॉय 2017 में पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे ।
सृजन के अलावा बंगाली अभिनेता एवं मॉडल निलांजन मजूमदार तथा अधिवक्ता ज्योतिप्रकाश चटोपाध्याय भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।