भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में मृत मिला बारहसिंगा

By भाषा | Updated: December 4, 2020 20:26 IST2020-12-04T20:26:43+5:302020-12-04T20:26:43+5:30

Reindeer found dead in Bhopal's Van Vihar National Park | भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में मृत मिला बारहसिंगा

भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में मृत मिला बारहसिंगा

भोपाल, चार दिसंबर मध्य प्रदेश में भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में शुक्रवार को एक नर बारहसिंगा मृत पाया गया। बारहसिंगा मध्यप्रदेश का राजकीय पशु है।

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल के सहायक संचालक एके जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया बारहसिंगा की मृत्यु वन्य प्राणियों की आपसी लड़ाई के कारण होना पाई गई।’’

उन्होंने कहा कि इसकी मौत के बाद वन विहार में अब 14 बारहसिंगा हैं।

जैन ने बताया कि इसका पोस्टमार्टम राज्य पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक डॉ. एस.के. तुमड़िया एवं वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. प्रीतम आचार्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पोस्टमार्टम के समय अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) जे.एस. चौहान सहित संचालक वन विहार भी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reindeer found dead in Bhopal's Van Vihar National Park

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे