रीजनल टीवी ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन का न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन में विलय
By भाषा | Updated: June 18, 2021 23:37 IST2021-06-18T23:37:09+5:302021-06-18T23:37:09+5:30

रीजनल टीवी ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन का न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन में विलय
नयी दिल्ली, 18 जून एसोसिएशन ऑफ रीजनल टेलीविजन ब्रॉडकास्टर्स ऑफ इंडिया (एआरटीबीआई) का न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन (एनबीएफ) में विलय कर दिया गया है। शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
फेडरेशन ने एक बयान में कहा कि एनबीएफ के शासकीय बोर्ड की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई।
फेडरेशन ने निर्णय को ''महत्वपूर्ण'' बताते हुए कहा कि यह क्षेत्रीय समाचार चैनलों और उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म को नियामक आवश्यकताओं को समझने और उनका पालन करने में मदद करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।