REET Result 2021: रीट परीक्षा के नतीजे जारी, ये है डायरेक्ट लिंक, ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

By विनीत कुमार | Updated: November 2, 2021 10:42 IST2021-11-02T09:17:46+5:302021-11-02T10:42:11+5:30

REET Result 2021: रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 को किया गया था। नतीजे आधिकारिक बेबसाइट www.reetbser21.com पर जाकर देखे जा सकते हैं।

REET Result 2021: REET exam results direct link know how to check result | REET Result 2021: रीट परीक्षा के नतीजे जारी, ये है डायरेक्ट लिंक, ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

REET Result 2021: रीट परीक्षा के नतीजे जारी, ये है डायरेक्ट लिंक, ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

Highlightsराजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के नतीजे मंगलवार सुबह जारी कर दिए गए।रीट परीक्षा से पहले पेपर लीक होने के विवाद के बीच बोर्ड ने जारी किए नतीजे।रीट परीक्षा के जरिए राजस्थान में शिक्षकों के 31 हजार पदों पर भर्ती किया जाना है। 

जयपुर: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट, REET Exam Result)-2021 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। नतीजे मंगलवार को सुबह 8 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए। रीट लेवल-1 और लेवल-2 दोनों के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं।

अभ्यर्थी आधिकारिक बेबसाइट www.reetbser21.com पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 को किया गया था। ये परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो पाली में आयोजित हुई थी।

वहीं, रीट आंसर-की 23 अक्टूबर को जारी की गई थी। आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 26 अक्टूबर तक का समय दिया गया था। इस परीक्षा के जरिए राज्य में शिक्षकों के 31 हजार पदों पर भर्ती किया जाना है। 

रीट परीक्षा रिजल्ट: पेपर लीक विवाद के बीच नतीजे जारी

रीट परीक्षा से पहले पेपर लीक की बात भी सामने आई थी। इस संबंध में जांच अभी जारी है। हालांकि, विवाद के बीच ही बोर्ड ने नतीजे जारी कर दिए हैं।

पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डी. पी. जारोली पर रीट के पेपर लीक मामले में शामिल होने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि सरकार की भूमिका भी संदिग्ध है। भाजपा नेता ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। 

REET Exam Result: डायरेक्ट लिंक, अपना रिजल्ट करें चेक

इस परीक्षा के लिए राजस्थान में सभी 33 जिलों में कुल 3993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। वहीं, करीब 16.51 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।

राज्य के बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या करीब ढाई लाख से अधिक थी। पहली पाली में लेवल टू (कक्षा 6 से 8) के लिए सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक और लेवल वन (पहली से 5वीं) के लिए परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी।

रीट परीक्षा क नतीजे आप reetbser21.com पर जाकर देख सकेंगे। आप  https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर भी जा सकते हैं।

Web Title: REET Result 2021: REET exam results direct link know how to check result

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे