चांदनी चौक के पुनर्विकास का काम पूरा, केजरीवाल 17 अप्रैल को करेंगे उद्घाटन

By भाषा | Updated: April 1, 2021 21:18 IST2021-04-01T21:18:20+5:302021-04-01T21:18:20+5:30

Redevelopment of Chandni Chowk completed, Kejriwal to inaugurate on April 17 | चांदनी चौक के पुनर्विकास का काम पूरा, केजरीवाल 17 अप्रैल को करेंगे उद्घाटन

चांदनी चौक के पुनर्विकास का काम पूरा, केजरीवाल 17 अप्रैल को करेंगे उद्घाटन

नयी दिल्ली, एक अप्रैल चांदनी चौक के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो गया है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 17 अप्रैल को इसका उद्घाटन करेंगे। दिल्ली सरकार ने एक बयान में इस बारे में बताया है।

बयान में कहा गया कि दुनियाभर से आने वाले पर्यटकों के लिए इस व्यस्त ऐतिहासिक बाजार में कुछ नयी सुविधाओं की शुरुआत की गयी है। लाल किला से फतेहपुर मस्जिद तक तैयार किए गए पथ में सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक मोटरयुक्त वाहन नहीं चलेंगे।

बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया, ‘‘यह ऐतिहासिक विरासत स्थल है और समूचे क्षेत्र को सुंदर बनाया गया है जिससे इस पुराने ऐतिहासिक स्थल का वैभव लौट आया है। चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और दिल्ली आने वाले लोग चांदनी चौक भी जाना चाहेंगे। ’’

दिल्ली सरकार के मुताबिक, 99 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सौंदर्यीकरण परियोजना का काम पूरा हुआ है। सड़क के दोनों किनारों पर छोटे-बड़े पौधे लगाए गए हैं, ग्रेनाइट टाइल का इस्तेमाल हुआ है।

बयान में कहा गया, ‘‘गैर मोटरीकृत वाहनों के लिए सड़क के दोनों तरफ पांच से 10 मीटर का पथ बनाया गया है। सड़क के दोनों तरफ 2.5 मीटर का फुटपाथ भी बनाया है। वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चलेंगे। पुनर्निर्माण पक्रिया के दौरान दिव्यांग लोगों की सुविधा का भी ख्याल रखा गया।’’

इस बयान के मुताबिक, एक दिसंबर 2018 से पुनर्विकास के तहत 1.3 किलोमीटर की परियोजना को नवंबर 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसमें देरी हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Redevelopment of Chandni Chowk completed, Kejriwal to inaugurate on April 17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे