महाराष्ट्र के वर्षा ग्रस्त छह जिलों के लिये रेड अलर्ट जारी, अत्यधिक बारिश का पूर्वानुमान

By भाषा | Updated: July 23, 2021 16:56 IST2021-07-23T16:56:00+5:302021-07-23T16:56:00+5:30

Red alert issued for six rain-hit districts of Maharashtra, forecast of excessive rain | महाराष्ट्र के वर्षा ग्रस्त छह जिलों के लिये रेड अलर्ट जारी, अत्यधिक बारिश का पूर्वानुमान

महाराष्ट्र के वर्षा ग्रस्त छह जिलों के लिये रेड अलर्ट जारी, अत्यधिक बारिश का पूर्वानुमान

मुंबई, 23 जुलाई भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के वर्षा ग्रस्त छह जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए “अत्यधिक बारिश” का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए एहतियाती उपायों की अनुशंसा की है।

अगले 24 घंटों के लिये तटीय कोंकण इलाके में रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के साथ ही पश्चिमी महाराष्ट्र के पुणे, सतारा और कोल्हापुर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि घाट इलाकों में कुछ जगहों पर बेहद भारी बारिश होने की “काफी संभावना” है। उन्होंने बताया कि “काफी संभावना” से आशय 51 से 75 फीसद संभावना से है।

उन्होंने कहा कि सतारा के लिये पूर्वानुमान “सर्वाधिक संभावना” के दायरे में है, जिसका आशय है कि बारिश होने की उम्मीद 75 प्रतिशत से ज्यादा है।

विभाग के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर 204.4 मिलीमीटर बारिश को बेहद भारी बारिश माना जाता है। पूर्वानुमान में रत्नागिरी और सतारा के लिए शनिवार को भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने कहा कि रविवार के बाद से बारिश की तीव्रता में काफी कमी आएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Red alert issued for six rain-hit districts of Maharashtra, forecast of excessive rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे