स्वतंत्रता दिवस से पहले भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर रेड अलर्ट जारी

By भाषा | Updated: August 10, 2021 19:38 IST2021-08-10T19:38:23+5:302021-08-10T19:38:23+5:30

Red alert issued at Bhubaneswar airport ahead of Independence Day | स्वतंत्रता दिवस से पहले भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर रेड अलर्ट जारी

स्वतंत्रता दिवस से पहले भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर रेड अलर्ट जारी

भुवनेश्वर, 10 अगस्त बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (बीपीआईए) के अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षात्मक उपायों के तहत रेड अलर्ट जारी किया है और सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बीपीआईए के निदेशक प्रभात रंजन बेउरिया ने कहा कि रेड अलर्ट मंगलवार से 20 अगस्त तक लागू रहेगा।

बेउरिया ने कहा कि इस अवधि के दौरान आगंतुक पास पर हवाईअड्डे पर टर्मिनलों में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और हवाईअड्डे पर अधिक सशस्त्र बलों को तैनात किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हवाईअड्डे पर त्री स्तरीय सुरक्षा घेरा होगा। सीआईएसएफ के जवान घरेलू टर्मिनल पर लगे 67 सीसीटीवी कैमरों के जरिए यात्रियों की आवाजाही पर नजर रखेंगे।’’

अधिकारी ने बताया कि कड़ी निगरानी के लिए 13 वॉच टावरों में 24 घंटे की शिफ्ट में दो-दो सशस्त्र जवानों को तैनात किया जाएगा।

हवाईअड्डा प्रशासन ने त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) में सीआईएसएफ के और जवानों को भी शामिल किया है।

उन्होंने कहा कि मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार, यदि हवाईअड्डे के किसी भी स्थान पर 15 मिनट तक लावारिस पड़ा कोई बैग या वस्तु मिलती है, तो सुरक्षाकर्मी उसे तुरंत जब्त कर लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Red alert issued at Bhubaneswar airport ahead of Independence Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे