UP पंचायत सहायक/ डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की भर्ती के लिए इंतजार खत्म, इस दिन जारी होगी मेरिट लिस्ट, जानिए आगे की प्रक्रिया

By वैशाली कुमारी | Published: August 31, 2021 07:06 PM2021-08-31T19:06:17+5:302021-08-31T19:09:57+5:30

5 सितंबर तक पंचायत सहायक/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की मेरिट लिस्ट जारी होने की सम्भावना है। आपको बता दें कि यूपी पंचायत सहायक भर्ती 2021 के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा।

recruitment of UP Panchayat Assistant / Data Entry Operator | UP पंचायत सहायक/ डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की भर्ती के लिए इंतजार खत्म, इस दिन जारी होगी मेरिट लिस्ट, जानिए आगे की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/ डाटा एंट्रर ऑपरेटर के 58 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

Highlightsमेरिट के आधार पर होगा उम्मीदवारों का चयन 5 सितंबर तक पंचायत सहायक/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की मेरिट लिस्ट जारी होने की सम्भावना है

उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/ डाटा एंट्रर ऑपरेटर के 58 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थी इसकी मेरिट लिस्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार हैं। प्रत्येक ब्लाक में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार करने का काम तेजी से हो रहा है। इसके लिए जिला अधिकारियों द्वारा हर ब्लॉक में चयन कमेटी बनाई जा चुकी है।

5 सितंबर तक पंचायत सहायक/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की मेरिट लिस्ट जारी होने की सम्भावना है। आपको बता दें कि यूपी पंचायत सहायक भर्ती 2021 के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा। मेरिट लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए 4 से 7 अगस्त तक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गये थे।

उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक के पदों पर नौकरी मिलने के बाद उम्मीदवारों को मुख्य रूप से ये 5 काम करने होंगें-

• ग्राम सचिवालय और पंचायत कार्यालय को संचालित करना होगा।

• पंचायत के सालाना कार्य योजना का विवरण ऑनलाइन दर्ज करना होगा।

• उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और उनके लाभार्थियों से सम्बंधित सूचना ऑनलाइन दर्ज करना होगा।

• इसके अलावा उम्मीदवारों को अपने ग्राम पंचायत के इंटरनेट से जुड़े अन्य कार्य भी करने होंगे।

Web Title: recruitment of UP Panchayat Assistant / Data Entry Operator

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे