भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक देश में 8 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन इस बीच राहत भरी खबर है कि लोग ठीक भी हो रहे हैं। भारत में कोविड-19 से रिकवरी रेट 62.78 प्रतिशत हो गया है, शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया, "कोविड-19 से ठीक होने वाले रोगियों का आंकड़ा 5 लाख को पार कर गया है। अब तक 5 लाख 15 हजार 383 मरीज ठीक हो चुके हैं, जो देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों से 2 लाख 31 हजार 978 ज्यादा है। देश में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है और यह 62.78 प्रतिशत पर पहुंच गया है।"
24 घंटे में कोरोना वायर से ठीक हुए हैं 19873 लोग
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटे में 19873 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं। इस तरह अब तक 515386 कोरोना संक्रमित इस महामारी से पूरी तरह निजात पा चुके हैं। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 2 लाख 83 हजार 407 सक्रिय मामले हैं।
भारत में 8 लाख से ज्यादा हुए कोरोना संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस की चपेट में 820916 लोग आ चुके हैं, जिसमें से 22123 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में अब तक 515385 लाख लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और देश में 183407 एक्टिव केस मौजूद हैं।