झारखंड में कोरोना से रिकवरी बढ़ी, संक्रमण दर में भी कमी आयी-मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: May 10, 2021 23:28 IST2021-05-10T23:28:49+5:302021-05-10T23:28:49+5:30

Recovery from corona in Jharkhand increased, infection rate also decreased - Chief Minister | झारखंड में कोरोना से रिकवरी बढ़ी, संक्रमण दर में भी कमी आयी-मुख्यमंत्री

झारखंड में कोरोना से रिकवरी बढ़ी, संक्रमण दर में भी कमी आयी-मुख्यमंत्री

रांची, 10 मई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कहा कि राज्य में कोविड टेस्टिंग और कोरोना से रिकवरी लगातार बढ़ रही है और पिछले 10 दिनों में राज्य में कोरोना से संक्रमण दर में भी कमी आयी है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य के अस्पतालों में आईसीयू/ऑक्सीजन युक्त बेड और जनरल बेड की संख्या में भी पिछले एक माह काफी बढ़ोतरी की गयी है।

उन्होंने कहा कि अमृत वाहिनी ऐप एवं अस्पताल सर्किट के कारण अब सभी तरह के बेड समय पर मिलने से सबको राहत मिली है। सोरेन ने कहा कि ऑक्सीजन एवं अन्य जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी पर रोक लगाते हुए उन्हें और सुगमता से आप तक कैसे पहुँचाया जाये, इस पर राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘कोरोना राहत किट के जरिए हर जरूरतमंद तक हम सभी दवाइयां समय पर पहुंचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। आपकी सरकार, आप की सुरक्षा हेतु हर जरूरी प्रयास कर रही है ।’’

अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आपको भरोसा दिलाना चाहूंगा कि अपने सीमित संसाधनों में हम आपको बेहतर से बेहतर सभी सुविधा अवश्य उपलब्ध करायेंगे।’’

उन्होंने कहा कि अब सभी झारखण्डवासियों को निःशुल्क टीका दिलाना हमारी अगली प्राथमिकता है, जिसे हम अवश्य पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘आप सब के सहयोग से आंशिक लॉकडाउन के फायदे हम देख रहे हैं, पर आप सब से पुनः प्रार्थना है कि बिना मास्क और बिना जरूरी कार्य के अपने घरों से बाहर ना निकलें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Recovery from corona in Jharkhand increased, infection rate also decreased - Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे