लाइव न्यूज़ :

बागी कांग्रेस विधायकों के होटल पहुंची राजस्थान पुलिस, हरियाणा पुलिस ने गेट पर रोका; काफी देर बाद मिली एंट्री

By भाषा | Updated: July 18, 2020 05:20 IST

राजस्थान पुलिस ने दो ऑडियो क्लिप के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें कथित तौर पर कुछ लोगों को राज्य की कांग्रेस नीत सरकार को गिराने की साजिश के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है। इसी सिलसिले में जांच के तहत राजस्थान पुलिस के विशेष कार्य बल (एसओजी) का एक दल विधायक भंवरलाल शर्मा से पूछताछ करने गुड़गांव के मानेसर पहुंचा।

Open in App
ठळक मुद्देहरियाणा पुलिस ने गुड़गांव के होटल में राजस्थान पुलिस को प्रवेश से रोकाएसओजी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में ‘गजेंद्र सिंह’ नामक व्यक्ति की पहचान किसी मंत्री के रूप में दर्ज नहीं है।

जयपुर: हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार शाम को राजस्थान पुलिस के एक दल को गुड़गांव के एक होटल में कुछ समय तक प्रवेश से रोके रखा जहां कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट विधायकों के ठहरे होने की बात कही जा रही है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राजस्थान पुलिस ने दो ऑडियो क्लिप के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें कथित तौर पर कुछ लोगों को राज्य की कांग्रेस नीत सरकार को गिराने की साजिश के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है। इसी सिलसिले में जांच के तहत राजस्थान पुलिस के विशेष कार्य बल (एसओजी) का एक दल विधायक भंवरलाल शर्मा से पूछताछ करने गुड़गांव के मानेसर पहुंचा।

कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया है कि वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की भी इस कथित क्लिप में आवाज है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि एसओजी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में ‘गजेंद्र सिंह’ नामक व्यक्ति की पहचान किसी मंत्री के रूप में दर्ज नहीं है। टेलीविजन चैनलों ने दिखाया कि किस तरह राजस्थान पुलिस के एक वाहन को भाजपा शासित हरियाणा के पुलिसकर्मियों ने मानेसर के एक होटल के बाहर करीब एक घंटे तक रोके रखा।

बाद में पुलिस की गाड़ी होटल परिसर में प्रवेश करते हुए और कई मिनट बाद बाहर निकलते हुए देखी गयी। अतिरिक्त महानिदेशक (एसओजी) अशोक राठौर ने कहा कि टीम को होटल के रिसेप्शन पर बताया गया कि विधायक वहां नहीं हैं। पुलिस फिर मानेसर में एक दूसरे होटल की ओर चल दी जहां बागी कांग्रेस नेता सचिन पायलट के खेमे के कुछ विधायकों के डेरा डालने की बात पता चली है।

राठौर ने पहले कहा था, ‘‘ऑडियो क्लिप में जिनके नाम सामने आये हैं, उनके बयान दर्ज करने के लिए एक टीम को मानेसर भेजा गया था क्योंकि इस तरह के बयान आ रहे हैं कि ये ऑडियो क्लिप फर्जी हैं या हेरफेर करके बनाई गयी हैं।’’ शुरुआत में पुलिस दल को होटल में प्रवेश नहीं करने देने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि राजस्थान में उनकी सरकार गिराने की साजिश में भाजपा शामिल है।

कांग्रेस महासिचव अविनाश पांडेय ने ट्वीट किया, ‘‘अगर भाजपा दावा करती है कि कांग्रेस के आंतरिक झगड़े में वह शामिल नहीं है तो भाजपा नीत हरियाणा सरकार होटल के अंदर विधायकों को सहयोग और सुरक्षा क्यों दे रही है?’’ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इसी तरह के आरोप लगाये।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हरियाणा पुलिस का राजस्थान पुलिस को ‘सरकार गिराने’ के खेल की जांच करने से रोकना इस साजिश का स्पष्ट सबूत है।’’ केंद्रीय मंत्री शेखावत और विधायक भंवरलाल शर्मा ने अपने अलग-अलग बयानों में ऑडियो क्लिप में आवाज होने के आरोपों को खारिज कर दिया है। 

टॅग्स :राजस्थानगुरुग्राम
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

भारत अधिक खबरें

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?