रियासी का साइकिल चालक दुर्गम रास्तों को पार कर श्रीनगर में अब्दुल्ला से मिलने पहुंचा

By भाषा | Updated: July 30, 2021 20:00 IST2021-07-30T20:00:17+5:302021-07-30T20:00:17+5:30

Reasi's cyclist crossed difficult roads to meet Abdullah in Srinagar | रियासी का साइकिल चालक दुर्गम रास्तों को पार कर श्रीनगर में अब्दुल्ला से मिलने पहुंचा

रियासी का साइकिल चालक दुर्गम रास्तों को पार कर श्रीनगर में अब्दुल्ला से मिलने पहुंचा

श्रीनगर, 30 जुलाई जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले का एक साइकिल चालक शुक्रवार को चार जिलों से होते हुए दुर्गम इलाकों को पार कर श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला से मिलने पहुंचा।

नेकां के एक नेता ने कहा कि मुनीर अहमद दोपहर बाद शहर के गुपकर इलाके में स्थित अब्दुल्ला के आवास पर पहुंचे।

उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने साइकिल चालक अहमद से मुलाकात की। अब्दुल्ला ने अहमद को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

नेकां अध्यक्ष ने कहा, "वह रियासी का एक युवा और होनहार युवक है। मैं इस अनोखे कार्य के लिए उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। यही प्यार और स्नेह मुझे आगे बढ़ाता है।"

अब्दुल्ला ने कहा कि अहमद के साइकिल पर इतनी दूरी तय करना नेशनल कांफ्रेंस के साथ जम्मू-कश्मीर के लोगों के गहरे भावनात्मक संबंध को दर्शाता है। उन्होंने कहा, "मैं उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reasi's cyclist crossed difficult roads to meet Abdullah in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे