RBSE 12th Arts Result 2018: आज जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट का रिजल्ट, जानें क्या है सही समय, rajeduboard.nic.in पर करें चेक

By धीरज पाल | Updated: June 1, 2018 08:23 IST2018-06-01T08:23:17+5:302018-06-01T08:23:17+5:30

RBSE 12th Arts Result 2018: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) राजस्थान राज्य का एक स्कूल बोर्ड है। जो राज्य के 10वीं और 12वीं (BSER class 10th and 12th Result 2018) की परीक्षाओं का आयोजन कराता है। अजमेर बोर्ड आज 12वीं के आर्ट का रिजल्ट घोषित होगा। ताजा खबरों के मुताबिक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.nic.in पर शाम तक रिजल्ट अपलोड किया जाएगा।

RBSE 12th Arts Result 2018: BSER Rajasthan Board class 12th Result 2018 today at 6:15 PM on rajeduboard.nic.in | RBSE 12th Arts Result 2018: आज जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट का रिजल्ट, जानें क्या है सही समय, rajeduboard.nic.in पर करें चेक

RBSE 12th Arts Result 2018 | BSER class 12th Arts result 2018 | Rajasthan Board Result 2018

अजमेर, 1 जून: राजस्थान बोर्ड जिसे बीएसईआर अजमेर बोर्ड (BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN, AJMER) के नाम से जाना जाता है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी कर चुका है। वहीं, अजमेर बोर्ड आज बीएसईआर 12वीं के (RBSE class 12th Arts Result 2018) आर्ट्स के रिजल्ट जारी करने वाला है। बोर्ड ने 31 मई को रिजल्ट की तारीख तय कर दी थी। ताजा खबरों के मुताबिक राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट विषय (BSER Rajasthan Board class 12th Result 2018) का नतीजा आज शाम 6:15 तक जारी किया जाएगा। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.nic.in, rajresults.nic.in पर रिजल्ट अपलोड किया जाएगा। 

राजस्थान बोर्ड ने इस साल अजमेर बोर्ड 12वीं (Rajasthan Board Ajmer class 12th Result) आर्ट की परीक्षाएं 8 मार्च से शुरू हुई और 2 मार्च तक आयोजित हुई। इसके बाद राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट (RBSE class 12th Arts Result 2018) के छात्र नई कक्षाओं में प्रवेश लेंगे। बता दें कि पिछले साल 27 मई को अजमेर बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी किया था। इस साल लगभग 94.65 फीसदी छात्र पास हुए थे। एग्जाम कराने के लिए 5130 परीक्षा केंद्र मुहैया कराई गई थी।  खबरों के मुताबिक इस साल अजमेर बोर्ड आर्ट में लगभग 6 लाख छात्रों परीक्षा लिए रजिस्ट्रेशन किया था। जैसा कि अजमेर बीएसईआर राजस्थान बोर्ड ने पहले ही कक्षा 12वीं के कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट जारी कर चुका है।

इन आसान तरीकों से देखें नतीजे ( RBSE/BSER 12th Arts Result 2018)

- छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।  rajeduboard.nic.in, rajresults.nic.in इन साइट को भी छात्र ट्राई कर सकते हैं।
-  होम स्क्रीन पेज पर राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 2018 (RBSE Ajmer 12th Arts Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें। 
-  यहां रोल नंबर, नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करें और सब्मिट लिंक पर क्लिक करें।    
-  इसके बादआरबीएसई बीएसईआर 12वीं रिजल्ट 2018 (12th Rajasthan Board Result) आपके सामने होगा।
-  रिजल्ट (RBSE 12th Result 2018) डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।  

आइए जानते हैं राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board Results 2018) के बारे में 

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान राज्य का एक स्कूल बोर्ड है। जो राज्य के 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन कराता है। इसका मुख्यालय अजमेर में स्थित है। राजस्थान के छात्र द बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान को अजमेर बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है। बीएसईआर अजमेर की स्थापना 4 दिसबंर 1957 को हुई थी। बीएसईआर की आधिकारिक वेबसाइट (rajeduboard.nic.in / rajresults.nic.in / rajeduboard.rajasthan.gov.in) है। यहां से छात्र नतीजे देख सकेंगे। 

English summary :
RBSE Rajasthan Board Ajmer class 12th Result 2018: Rajasthan Board of Secondary Education, Ajmer/RBSE also known as The Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer/BSER is expected to announce the BSER class 12th Result 2018 also known as RBSE class 12th result 2018 / Rajasthan Board Class 12th Arts Result 2018 today on 1st june 2018 at 6:15pm on rajeduboard.nic.in, rajresults.nic.in & rajeduboard.rajasthan.gov.in. Students who gave their board exam through Rajasthan Board can now view their RBSE class 12th Result/BSER class 12th Result soon on Rajasthan Board official website.


Web Title: RBSE 12th Arts Result 2018: BSER Rajasthan Board class 12th Result 2018 today at 6:15 PM on rajeduboard.nic.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे