रावत ने गुजरात के मुख्यमंत्री से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: May 3, 2021 21:14 IST2021-05-03T21:14:02+5:302021-05-03T21:14:02+5:30

Rawat urges Gujarat Chief Minister to provide oxygen cylinders | रावत ने गुजरात के मुख्यमंत्री से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का आग्रह किया

रावत ने गुजरात के मुख्यमंत्री से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का आग्रह किया

देहरादून, तीन मई उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से प्रदेश को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का आग्रह किया ।

मुख्यमंत्री रावत ने फोन पर बातचीत में रूपाणी से यह आग्रह किया । गुजरात के मुख्यमंत्री रूपाणी ने रावत के आग्रह पर उत्तराखंड को हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।

इस बीच, प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोविड की संक्रमण कड़ी को तोड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, हमारी रणनीति टेस्टिंग, ट्रेसिंग आइसोलेशन, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन इन पांच चरणों की प्रक्रिया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत कोरोना संक्रमित पृथकवास में रहकर ही ठीक हो रहे हैं।

नेगी ने बताया, ‘‘ 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिये दो लाख खुराकें पहुंच रही हैं जिसके बारे में केंद्र ने पुष्टि की है । उन्होंने कहा कि इसके बाद 1.20 लाख खुराकें और पहुंचेगी और इस तरह हमारा टीकाकरण कार्यक्रम सतत चल रहा है।’’

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि सरकार ने प्लाज्मा डोनेशन का भी ऐप शुरू किया है और अब तक लगभग 95 हजार लोगों को व्हाट्सऐप संदेश भेज कर यह अपील की गयी है कि यदि आप कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं तो प्लाज्मा दान कर दूसरों की जान बचाएं।

सचिव डॉ पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि केंद्र ने उत्तराखंड के लिए रेमडेसिविर का कोटा बढाया है और सोमवार को 2000 इंजेक्शन और मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों से इसकी मांग आती रहेगी, वहां इसकी आपूर्ति की जाती रहेगी।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि कालाबाजारी की शिकायत पर 115 स्थानों पर दबिश दी गई जिसमें चार मुकदमें दायर कर छह लोगों की गिरफ्तारी हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rawat urges Gujarat Chief Minister to provide oxygen cylinders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे