देहरादून, 16 दिसंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को विजय दिवस के अवसर पर यहां गांधी पार्क में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय को याद किया।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ‘‘1971 में हमारी सेना की बहादुरी ने पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया था। देश के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण दिन है जब हमारे जवानों के अद्भुत पराक्रम से इस युद्ध में भारत को एक बड़ी विजय प्राप्त हुई थी। मैं इस युद्ध में देश के शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।’’
इस अवसर पर देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा तथा सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर केबी चन्द एवं अन्य पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।