रावत ने चैखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी का किया हवाई निरीक्षण

By भाषा | Updated: January 28, 2021 19:59 IST2021-01-28T19:59:27+5:302021-01-28T19:59:27+5:30

Rawat did aerial inspection of proposed airstrip in Chakhutia | रावत ने चैखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी का किया हवाई निरीक्षण

रावत ने चैखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी का किया हवाई निरीक्षण

देहरादून, 28 जनवरी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के निकट चैखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी का हवाई निरीक्षण किया और कहा कि प्रदेश में हवाई संपर्क बढ़ाने के साथ ही भारत-चीन सीमा के नजदीक होने के कारण यह सेना के लिए भी बहुत उपयोगी होगा ।

हैलीकॉप्टर से अल्मोड़ा से पौड़ी आते समय प्रस्तावित हवाई पट्टी का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं का मध्य क्षेत्र होने तथा गैरसैंण के समीप होने के साथ ही सीमान्त क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण भी चैखुटिया सैन्य सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण क्षेत्र है और इसीलिए इसके निर्माण का प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किया गया था।

उन्होंने कहा कि सैन्य अधिकारियों ने भी सामरिक दृष्टि से चैखुटिया में हवाई पट्टी की नितान्त आवश्यकता बतायी है ।

हवाई पट्टी के निर्माण को पूरी तरह से राज्यहित में बताते हुए रावत ने कहा कि भारत-चीन सीमा के नजदीक होने के कारण सेना को भी उससे बहुत सुविधा होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rawat did aerial inspection of proposed airstrip in Chakhutia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे