"राहुल गांधी देश के नंबर 1 आतंकी हैं": केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा- "कांग्रेस सांसद ने किया सिखों का बांटने का प्रयास"

By एस पी सिन्हा | Updated: September 15, 2024 19:59 IST2024-09-15T19:58:29+5:302024-09-15T19:59:55+5:30

बिहार के भागलपुर दौरे पर आए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने एक विवादित बयान देते हुए राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा आतंकवादी बता दिया है।

Ravneet Singh Bittu described Rahul Gandhi as the biggest terrorist of the country | "राहुल गांधी देश के नंबर 1 आतंकी हैं": केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा- "कांग्रेस सांसद ने किया सिखों का बांटने का प्रयास"

"राहुल गांधी देश के नंबर 1 आतंकी हैं": केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा- "कांग्रेस सांसद ने किया सिखों का बांटने का प्रयास"

Highlightsबिट्टू ने कहा कि सिखों का बांटने का प्रयास राहुल गांधी ने किया है।उन्होंने कहा कि चिंगारी लगाने की कोशिश की जा रही है जबकि सिख किसी पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं है। बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकवादी हैं इनको पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की जानी चाहिए।

पटना: बिहार के भागलपुर दौरे पर आए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने एक विवादित बयान देते हुए राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा आतंकवादी बता दिया है। उन्होंने कहा है कि सिखों का बांटने का प्रयास राहुल गांधी ने किया है। चिंगारी लगाने की कोशिश की जा रही है जबकि सिख किसी पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं है। 

बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकवादी हैं इनको पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं है। इस देश के नहीं हैं वे बाहरी हैं क्योंकि राहुल गांधी सबसे ज्यादा समय देश के बाहर बिताया है। 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिट्टू ने कहा कि उनका (राहुल) दोस्त यहां नहीं है, उनकी फैमिली यहां पर नहीं है। इसलिए उन्हें देश के प्रति प्यार नहीं है। राहुल गांधी फोटो खींचवाने के लिए गरीबों के घर पर पहुंचते हैं। राहुल गांधी की परवरिश विदेश में हुई है। इस ख्याल से हमें लगता है कि देश से उनको ज्यादा प्यार और लगाव नहीं है। इसलिए वो बाहर जाकर हर चीज को लेकर उल्टा-पुल्टा बयान देते रहते हैं। 

वहीं कांग्रेस पार्टी को निशाना साधते हुए बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी कभी ओबीसी की बात करते हैं, कभी जाति की बात करते हैं। उनको कोई समझ नहीं है की क्या कहना है और क्या नहीं कहना है? 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी फोटो खिंचवाने के लिए रिक्शा वाले के पास जाते हैं, उनको आज तक यह पता नहीं चला कि रिक्शा वाले का दर्द क्या होता है? वो विपक्ष के नेता हैं जो फोटो खिंचवाने के लिए कहीं भी पहुंच जाते हैं। इससे उनका ही मजाक बनता है। आज तक ये गरीबों का दर्द नहीं समझ सके जबकि एक नहीं बल्कि पांच बार सांसद रह चुके हैं। 

बिट्टू ने कहा कि आप देख सकते हैं कि कितने सिख यहां पर खड़े हैं और कौन-कौन पार्टी से जुड़े हुए हैं। मुझे किसी ने पगड़ी डालने से मना नहीं किया। अगर कोई भी एक सिख मुझे यह करने से रोकेगा तो मैं अभी आज ही भाजपा पार्टी छोड़ दूंगा। 

उन्होंने कहा कि पहले राहुल गांधी ने मुसलमानों के बीच चिंगारी पैदा की उन्हें इस्तेमाल किया। अब वो बॉर्डर पर तैनात सिख जो देश की रक्षा करते हैं, उनको बांटने का प्रयास करने में लगे हैं। लेकिन इस मंसूबे में उनको कामयाबी नहीं मिलेगी। राहुल गांधी देश के सबसे बड़े वांटेड हैं। आज जो देश में गोला बारूद बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं, उन्होंने ही राहुल गांधी के बयानों को सराहा है। उन्हीं की बात राहुल गांधी कह रहे हैं। 

बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी एक भी कमी बता दे जो प्रधानमंत्री की फाइल में साइन गलत हुआ हो? आप कैसे सभी ओबीसी की बात कर रहे है? उन्होंने कहा कि अगर किसी पर इनाम होना चाहिए, सबसे पहले एजेंसी को जिसे लाना चाहिए, वह राहुल गांधी है।

Web Title: Ravneet Singh Bittu described Rahul Gandhi as the biggest terrorist of the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे