रविदास मंदिर मामले को लेकर बीजेपी पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- दलितों का अपमान नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
By भाषा | Updated: August 22, 2019 10:39 IST2019-08-22T10:39:32+5:302019-08-22T10:39:32+5:30
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने हाईकोर्ट के आदेश पर 10 अगस्त को मंदिर गिरा दिया था, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और दलित प्रदर्शन कर रहे हैं।

File Photo
दिल्ली में संत रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर दलित संगठनों के प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस वर्ग की भावनाओं का आदर किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दलितों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''भाजपा सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब इसके विरोध में देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज़ उठाते हैं तो भाजपा उन पर लाठी बरसाती है, उन पर आँसू गैस के छोड़े जाते हैं, उन्हें गिरफ़्तार किया जाता है।''
प्रियंका ने कहा, ''दलितों की आवाज़ का यह अपमान बर्दाश्त से बाहर है। यह एक जज़्बाती मामला है और उनकी आवाज का आदर होना चाहिए।''
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बुधवार देर रात भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को गिरफ्तार किया। दरअसल, दक्षिण दिल्ली में संत रविदास का एक मंदिर गिराए जाने के खिलाफ दलितों का विरोध प्रदर्शन बुधवार को हिंसक हो गया और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े तथा 'हल्का लाठीचार्ज' किया। गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 147, 149, 186, 353, 332 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अन्य प्रदर्शनकारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
इस प्रदर्शन में दिल्ली के सामाजिक न्याय मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और इस समुदाय के आध्यात्मिक नेता मौजूद थे। दलित संगठन भीम आर्मी ने दावा किया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने हाईकोर्ट के आदेश पर 10 अगस्त को मंदिर गिरा दिया था। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से दोबारा मंदिर बनाने की मांग की। पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और अन्य राज्यों से आए प्रदर्शनकारी 'जय भीम' के नारे लगा रहे थे।