पिता को साइकिल से 1200 किलोमीटर ले जाने वाली ज्योति कुमारी के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर की सिफारिश- साइक्लिस्ट की ट्रेनिंग दी जाए

By भाषा | Updated: May 24, 2020 05:45 IST2020-05-24T05:45:55+5:302020-05-24T05:45:55+5:30

केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘खेल मंत्री से भी बिहार की बहादुर लड़की- ज्योति कुमारी पासवान को प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति मुहैया कराने के अनुरोध करता हूं ताकि अगर वह इच्छुक हो तो वह मशहूर साइक्लिस्ट बन सके।’’

Ravi Shankar Prasad asks kiren Rijiju for help of girl who takes father 1200 kilometers by bicycle | पिता को साइकिल से 1200 किलोमीटर ले जाने वाली ज्योति कुमारी के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर की सिफारिश- साइक्लिस्ट की ट्रेनिंग दी जाए

ज्योति कुमारी बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से 1,200 किलोमीटर दूर बिहार के दरभंगा ले कर गई थी। (Image Courtesy: @AnubhaPrasad)

Highlightsकेंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शनिवार को खेल मंत्री किरण रिजिजू से 15 वर्षीय ज्योति कुमारी पासवान को साइक्लिंग का प्रशिक्षण दिलाने में मदद का अनुरोध किया।ज्योति कुमारी पासवान लॉकडाउन के दौरान अपने बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से 1,200 किलोमीटर दूर बिहार के दरभंगा ले कर गई थीं।

केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शनिवार को खेल मंत्री किरण रिजिजू से 15 वर्षीय ज्योति कुमारी पासवान को साइक्लिंग का प्रशिक्षण दिलाने में मदद का अनुरोध किया जो लॉकडाउन के दौरान अपने बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से 1,200 किलोमीटर दूर बिहार के दरभंगा ले कर गई थी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बिहार की युवा लड़की की ताकत को देखा जो अपने पिता को साइकिल पर पीछे बैठकार गुरुग्राम से दरभंगा करीब एक हजार किलोमीटर दूर ले गई।’’

प्रसाद ने खेल मंत्री किरण रिजिजू से भी बात की और लड़की को प्रशिक्षण दिलाने में मदद करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, ‘‘खेल मंत्री से भी बिहार की बहादुर लड़की- ज्योति कुमारी पासवान को प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति मुहैया कराने के अनुरोध करता हूं ताकि अगर वह इच्छुक हो तो वह मशहूर साइक्लिस्ट बन सके।’’

Web Title: Ravi Shankar Prasad asks kiren Rijiju for help of girl who takes father 1200 kilometers by bicycle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे