'केजरीवाल को शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने के बाद याद आया कि वह हिन्दू हैं', रवि किशन ने 'हनुमान चालीसा' को लेकर साध निशाना
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 4, 2020 14:14 IST2020-02-04T14:14:57+5:302020-02-04T14:14:57+5:30
दिल्ली के सीएम और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (3 फरवरी) को एक चैनल के साथ बातचीत में खुद को हनुमान भक्त बताते हुए हनुमान चालीसा पढ़ा था।

बीजेपी सांसद रवि किशन
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को खुद को कट्टर हनुमान भक्त बताने के बाद बयानबाजी का दौर जारी है। इसी क्रम में बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा है, ''केजरीवाल को अचानक शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने के बाद अब उनको याद आ गया कि मैं हिन्दू हूं। हनुमान जी को अब ये बुड़बक नहीं बना सकते, हनुमान चालीसा पढ़ें या पेड़ पर उल्टा लटक जाएं ये चुनाव वो हार रहे हैं।' सीएम केजरीवाल ने सोमवार (3 फरवरी) को एक चैनल के साथ बातचीत में खुद को हनुमान भक्त बताते हुए हनुमान चालीसा पढ़ा था। केजरीवाल ने कहा था, 'मैं बचपन से बजरंग बली के सबसे बड़ा भक्त हूं। मैं अक्सर अपने पड़ोस और कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा के लिए जाता था।'
केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर भाजपा सांसद, रवि किशन: केजरीवाल को अचानक शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने के बाद अब उनको याद आ गया कि मैं हिन्दू हूं। हनुमान जी को अब ये बुड़बक नहीं बना सकते, हनुमान चालीसा पढ़ें या पेड़ पर उल्टा लटक जाएं ये चुनाव वो हार रहे हैं। pic.twitter.com/1hKpLVb5RG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2020
वहीं केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा, ''आज अरविंद केजरीवाल को हनुमान चालीसा इसलिए याद आ रही है क्योंकि उनको पछतावा है, कभी वो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े होते हैं, कभी खालिस्तान के समर्थकों के साथ खड़े होते हैं, कभी शाहीन बाग के साथ खड़े होते हैं भड़काते हैं, हिंसा करवाते हैं।''
केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर विजय गोयल: केजरीवाल, उनके साथी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस सब शाहीन बाग के साथ खड़े हैं, इसलिए उनको इस तरह से अपने आप को साबित करना पड़ रहा है कि हां मैं भी हिन्दू हूं। https://t.co/Cvm4H928eC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2020
उन्होंने कहा, केजरीवाल, उनके साथी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस सब शाहीन बाग के साथ खड़े हैं, इसलिए उनको इस तरह से अपने आप को साबित करना पड़ रहा है कि हां मैं भी हिन्दू हूं।
जानें कपिल मिश्रा और शिवराज सिंह चौहान ने केजरीवाल पर क्या कहा?
आम आदमी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले कपिल मिश्रा ने भी केजरीवाल पर ट्वीट कर निशाना साधा है। कपिल मिश्रा दिल्ली चुनाव में मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार हैं।
केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे है, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 4, 2020
ये हमारी एकता की ताकत हैं। ऐसे ही एक रहना हैं। इकट्ठा रहना हैं। एक होकर वोट करना हैं।
हम सबकी एकता से "20% वाली वोट बैंक" की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी बिना नाम लिए केजरीवाल पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हनुमान जी से आज के लंकेश्वर भी भयभीत होते हैं। बोलो महाबली श्री हनुमान की जय।'
हनुमान जी से आज के “लंकेश्वर” भी भयभीत होते है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 4, 2020
बोलो महाबली श्री हनुमान की जय!