रवि किशन को नहीं मिली कार्यक्रम करने की अनुमति, कहा- फैसले से आहत हूं

By एस पी सिन्हा | Updated: September 4, 2018 20:48 IST2018-09-04T20:48:19+5:302018-09-04T20:48:19+5:30

नालंदा जिला प्रशासन के मुताबिक रवि किशन को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा होंगे, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखना मुश्किल हो सकता है। 

Ravi Kishan did not get permission to do the program says, I am hurt by the decision | रवि किशन को नहीं मिली कार्यक्रम करने की अनुमति, कहा- फैसले से आहत हूं

रवि किशन को नहीं मिली कार्यक्रम करने की अनुमति, कहा- फैसले से आहत हूं

पटना, 4 सितंबर:बिहार के नालंदा में जिला प्रशासन ने बिहारशरीफ मंगलवार को भोजपुरी सुपरस्‍टार रवि किशन के कबड्डी मैच के आयोजन पर ऐन मौक पर रद्द कर दिया। 

हालांकि, पुलिस प्रशासन ने इसके लिए पहले अनुमति दे दी थी, मगर आज नालंदा डीएम ने आयोजन से म‍हज कुछ समय पहले ही इस अनुमति को रद्द कर दिया। रवि किशन को आज बिहारशरीफ में एक कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होना था।

दरअसल, रवि किशन अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिये बिहार के अलग-अलग जिलों में घूम रहे हैं। इश दौरान आज वह नालंदा भी पहुंचे, लेकिन जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी। 

नालंदा जिला प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर रवि किशन ने हैरानी जताई है। रवि किशन इस आयोजन में शामिल होने के लिए बिहारशरीफ पहुंच चुके थे तब उन्हें प्रशासन के फैसले की जानकारी मिली जिसके बाद वो डीएम से मिलने जा पहुंचे।

रवि किशन के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दिया जाने के पीछे जिला प्रशासन का अपना तर्क है। एसडीएम जनार्दन अग्रवाल ने बताया कि हमने पूर्व में ही कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी है क्योंकि यह मैदान छोटा है और सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। 

नालंदा जिला प्रशासन के मुताबिक रवि किशन को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा होंगे, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखना मुश्किल हो सकता है। 

वहीं, नालंदा जिला प्रशासन के इस रवैया से आयोजकों में जहां निराशा है वही रवि किशन के प्रशंसकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। रवि किशन ने कहा कि डीएम के इस फैसले से मैं काफी आहत हूं। डीएम साहब ये आपने अच्‍छा नहीं किया।

इसके बाद रवि किशन सीधे जिला मुख्‍यालय पहुंचे और डीएम से मुलाकात कर कार्यक्रम को रद्द करने की वजह पूछी। बाद में रवि किशन ने कहा कि नालंदा डीएम का रवैया सही नहीं है। मैं लाखों फैंस को एक माइक के जरिये हैं‍डल कर सकता हूं। 

सभी जगह हमारा यह कार्यक्रम शांतिपूर्वक आयोजित हो रहा है। अब मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, गोपालगंज में कार्यक्रम हैं। मुझे दुख है कि मैं बिहारशरीफ में अपने फैंस से नहीं मिल पाया।

 हम बलात्‍कार मुक्‍त भारत अभियान के लिए एक फिल्‍म ‘सनकी दरोगा’ लेकर आये हैं, जो महिलाओं के लिए है। इसी जागरूकता अभियान के तहत बिहारशरीफ में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया था। मगर, आयोजन से महज कुछ देर पहले कार्यक्रम रद्द कर दिया गया, जो सही नहीं। यह बिल्कुल समझ से परे है।

Web Title: Ravi Kishan did not get permission to do the program says, I am hurt by the decision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार