दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी, पांच लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 24, 2021 19:15 IST2021-12-24T19:15:16+5:302021-12-24T19:15:16+5:30

Rare species of snake smuggling, five people arrested | दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी, पांच लोग गिरफ्तार

दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी, पांच लोग गिरफ्तार

राजनांदगांव, 24 दिसंबर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में वन विभाग ने दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के सिंघोला-बंगाली भोथीपार मार्ग से बृहस्पतिवार को दुर्लभ प्रजाति के सांप सेंड बोवा की तस्करी करने के आरोप में विभाग ने राजनांदगांव जिला निवासी मोहम्मद हारून, दीपक और सोमश, बालोद जिले के निवासी दीपक सोनी और दुर्ग जिले के निवासी मनोज निर्मलकर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास ये एक सेंड बोवा सांप बरामद हुआ है।

अधिकारियों ने कहा कि वन विभाग को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग सेंड बोवा सांप की तस्करी कर रहे हैं जिसके बाद वन विभाग के दल को रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि बाद में वन विभाग ने सांप को बेचने की कोशिश कर रहे पांच लोगों को सिंघोला-बंगाली भोथीपार मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rare species of snake smuggling, five people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे