नाबालिग लड़की से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: January 8, 2021 13:54 IST2021-01-08T13:54:20+5:302021-01-08T13:54:20+5:30

नाबालिग लड़की से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
अमेठी (उप्र), आठ जनवरी उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
शुकुल बाजार के थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि बुधवार (छह जनवरी) की शाम उनकी 15 वर्षीय बेटी शौच के लिए खेत में गयी थी, तभी पास के एक गांव के 42 वर्षीय व्यक्ति ने उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया ।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।