बलात्कार का मामला: ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में दो एएसआई निलंबित, एचएचओ लाइन हाजिर
By भाषा | Updated: March 17, 2021 19:14 IST2021-03-17T19:14:33+5:302021-03-17T19:14:33+5:30

बलात्कार का मामला: ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में दो एएसआई निलंबित, एचएचओ लाइन हाजिर
कोटा (राजस्थान), 17 मार्च राजस्थान के झालावाड़ में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो सहायक उप निरीक्षकों (एएसआई) को निलंबित कर दिया गया है और एक थाना प्रभारी (एसएचओ) को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संबंधित मामले में पंद्रह वर्षीय एक लड़की से आठ दिन तक चार नाबालिगों सहित कम से कम 20 लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया।
कोटा के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शरद चौधरी ने बताया कि मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चार नाबलिगों को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद मंगलवार को सुकेत थाने के प्रभारी नारायण सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया। क्रमश: सुकेत और झालावाड़ थानों से जुड़े दो सहायक उप निरीक्षकों-बाबूलाल और तेजराज सिंह को निलंबित कर दिया गया। ये पुलिस अधिकारी अपराध के दस दिन बाद भी कार्रवाई करने और नाबालिग लड़की की रक्षा करने में विफल रहे।’’
सुकेत के पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह ने कहा था कि लड़की ने आरोप लगाया था कि उसका मित्र बुलबुल और एक अन्य युवक पच्चीस फरवरी को उसे स्कूल बैग दिलाने के बहाने झालावाड़ शहर ले गए।
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि लड़की स्कूल छोड़ चुकी है।
लड़की ने आरोप लगाया कि उसके मित्र और अन्य युवक के साथ एक पार्क में दो-तीन लोग और आ गए जहां उसे मादक पदार्थ देकर उसके साथ बलात्कार किया गया।
उसने यह भी दावा किया कि कम से कम नौ लोगों ने झालावाड़ में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग समय उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस ने हालांकि बुधवार को कहा कि लड़की ने दावा किया है कि चार नाबालिगों सहित कम से कम बीस लोगों ने उसका यौन शोषण किया।
इस बीच, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष कानिज फातिमा और सदस्य मधुबाला शर्मा ने मंगलवार को लड़की से उसके घर पर मुलाकात की और उसके बयान दर्ज किए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।