ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी के मामले में रायगढ़ पुलिस के सामने पेश हुए राणे

By भाषा | Updated: September 13, 2021 18:30 IST2021-09-13T18:30:04+5:302021-09-13T18:30:04+5:30

Rane appeared before Raigad police in connection with remarks against Thackeray | ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी के मामले में रायगढ़ पुलिस के सामने पेश हुए राणे

ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी के मामले में रायगढ़ पुलिस के सामने पेश हुए राणे

अलीबाग, 13 सितंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे एक अदालत के आदेश के अनुसार सोमवार को रायगढ़ जिले में पुलिस के सामने पेश हुए।

भारतीय जनता पार्टी के नेता राणे अपराह्न करीब तीन बजे मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित रायगढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे और सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय गये।

कुछ देर बाद राणे बाहर आये और वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से कहा कि वह पिछले महीने यहां महाड की एक अदालत के आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक (एसपी) के सामने हाजिर हुए।

भाजपा की रायगढ़ इकाई ने राणे के स्वागत के लिए होर्डिंग लगा रखे थे। शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

राणे को ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के मामले में 25 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। महाड की अदालत ने उन्हें कुछ घंटे बाद जमानत दे दी थी।

केंद्रीय मंत्री को जमानत देते हुए एक मजिस्ट्रेट ने उन्हें 30 अगस्त और 13 सितंबर को एसपी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था। हालांकि, राणे खराब सेहत का हवाला देते हुए 30 अगस्त को पेश नहीं हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rane appeared before Raigad police in connection with remarks against Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे