लाइव न्यूज़ :

रांची जेल में बंद हैं राजद प्रमुख लालू यादव, बिहार के दो विधायक मिलने पहुंचे, कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने की मुलाकात

By एस पी सिन्हा | Updated: December 12, 2020 20:29 IST

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का स्‍वास्‍थ्‍य बिगड़ता जा रहा है. डॉक्‍टर उमेश प्रसाद ने शनिवार को बताया कि यह चिंताजनक स्थिति है.

Open in App
ठळक मुद्देजेल प्रबंधन से अनुमति लेकर अधिकतम 3 लोग राजद प्रमुख से मिल सकते हैं.लालू यादव की तबीयत में फिर से गिरावट. हालत ठीक नहीं है.

रांचीः कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे.

इसी क्रम में रिम्‍स के पेइंग वार्ड में भर्ती राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए आज कई नेता पहुंचे हैं. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय भी शामिल हैं. इसके अलावा बिहार से दो नेता पहुंचे. लालू यादव से मिलने के बाद सुबोध कांत सहाय ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की.

सुबोध कांत सहाय ने कहा कि लालू यादव अपने आप में एक जीवट व्यक्तित्व के हैं. लालू जी से जब मैंने उनके स्वस्थ के बारे में पूछा तो वह बोले कि जो भी है हम ठीक ही हैं. हम अपेक्षा करते हैं कि जो भी उनकी आवश्यकता है भविष्य में बेल को लेकर वह जल्द पूरा हो.

उनके स्वास्थ्य के नजरिया से देखा जाए तो उनको, उनके परिवार के लोगों के साथ संपर्क में रहने देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि मैं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री से बात कर लालू जी का टोटल स्वास्थ्य रिपोर्ट पूछूंगा. आज इनके स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति क्या है? इस तरह के पेशेंट को जितना टहलना चाहे उतना कस्टडी में रहने के कारण उन्हें नहीं मिल रहा है.

जल्द बेल और स्वस्थ होने की कामना की

साथ ही उनके जल्द बेल और स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान गया जिले के गुरुआ से विधानसभा सदस्य विनय यादव और नालंदा जिले के इस्लामपुर से बिहार विधान सभा के सदस्य राकेश रोशन भी लालू दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचे.

लालू से मुलाकात से पहले विधायक राकेश रोशन ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद अपने सुप्रीमो लालू यादव का आशीर्वाद लेने आया हूं. कहा कि लालू जी बीमार हैं. उनके स्वास्थ्य का हालचाल लेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने हमें जिताने का काम किया है, मगर जानबूझ कर हमें विपक्ष में बैठाया गया है.

इस्लामपुर के विधायक राकेश रोशन की धर्मपत्नी मंजू रोशन ने कहा कि लालू यादव से मुलाकात के लिए सप्ताह में 2 दिन होना चाहिए. विधायक की पत्नी को लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए नहीं दिया गया. उन्‍होंने कहा कि काफी उम्मीद लेकर अपने पति के साथ यहां आई थी. लालू यादव बडे़ नेता हैं.

बिहार शरीफ से पूर्व विधायक पप्पू खान भी रिम्स पहुंचे

उनसे मिलने के लिए सप्ताह में सिर्फ तीन लोग काफी नहीं हैं. विधायक की पत्‍नी ने कहा कि लालू से मिलने वाले कोई अपराधी नहीं होता बल्कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ही होते हैं. नालंदा के बिहार शरीफ से पूर्व विधायक पप्पू खान भी रिम्स पहुंचे हैं. यहां बता दें कि काफी दिनों बाद लालू प्रसाद यादव से मुलाकात का सिलसिला शुरू है. पिछले आज लोग पुन: लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए आने लगे हैं.

प्रत्‍येक शनिवार को लालू से मिलने की अनुमति होती है. जेल प्रबंधन से अनुमति लेकर अधिकतम 3 लोग उनसे मिल सकते हैं. हालांकि इससे पूर्व भी जब लालू प्रसाद यादव केली बंगले में थे, तब लोग उनसे मिलने के लिए आ रहे थे और उनसे अवैध रूप से मुलाकात कर रहे थे. बिहार चुनाव के दौरान कई नेता विधानसभा का टिकट पाने के लिए लालू दरबार में हाजिरी लगाने आ रहे थे. यहां तक कि बॉलीवुड अभिनेता अली खान भी टिकट की आस में लालू से मिलने पहुंचे थे.

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवआरजेडीझारखंडकांग्रेसतेजस्वी यादवसीबीआई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस