लाइव न्यूज़ :

लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब, सांस लेने में दिक्कत, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती रिम्स में

By एस पी सिन्हा | Updated: January 22, 2021 18:27 IST

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद लालू परिवार समेत राजद में चिंता बढ़ गई है.

Open in App
ठळक मुद्देबेटी मीसा भारती के बाद अब पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दोनों चार्टर प्लेन से रांची पहुंचे. रांची पहुंचते हीं मीसा भारती लालू यादव से मिलीं. उसके बाद जांच के दौरान उनके साथ ही हैं.लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद कल गुरुवार को उनकी कोरोना जांच कराई गई थी.

रांचीः बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब है. ऐसे में रांची के रिम्‍स हॉस्पिटल में भर्ती लालू यादव का हाल जानने उनकी बेटी सांसद डा. मीसा भारती पहंची हैं.

कारण कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही राजद प्रमुख का परिवार चिंतित है. बेटी मीसा भारती के बाद अब पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दोनों चार्टर प्लेन से रांची पहुंचे. मिली जानकारी के मुताबिक कल देर शाम लालू के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद रात में कोहरा के कारण दोनों नहीं निकल पाए थे. 

रांची पहुंचते हीं मीसा भारती लालू यादव से मिलीं

बताया जाता है कि रांची पहुंचते हीं मीसा भारती लालू यादव से मिलीं. उसके बाद जांच के दौरान उनके साथ ही हैं. लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद कल गुरुवार को उनकी कोरोना जांच कराई गई थी. इसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके अलावा आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा गया है.

इसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इनके स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की नजर है. इधर, लालू यादव के फेफडे़ में कितना संक्रमण है? इसके लिए एचआर सीटी किया गया. दोपहर 2:11 बजे एचआर सिटी के लिए लालू प्रसाद यादव को हैल्थ मैप से जांच घरले जाया गया था. इसके बाद उन्हें दोपहर 2:25 में एचआर सिटी के बाद एक्सरे कक्ष में शिफ्ट किया गया. चेस्ट का एक्सरे के बाद 2:38 बजे पेइंग वार्ड में वापस लाया गया. यहां बता दें कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत कल गुरुवार की शाम को अचानक बिगड़ गई थी.

लालू यादव को गुरुवार की शाम सांस लेने में परेशानी होने लगी थी

रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव को गुरुवार की शाम सांस लेने में परेशानी होने लगी थी. जानकारी मिलते ही यूनिट इंचार्ज डॉ उमेश प्रसाद और डॉ डीके झा अपनी टीम के साथ कल पेइंग वार्ड पहुंचे थे. यहां उन्होंने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जांच की, तो उनका ऑक्सीजन लेवल कम पाया.

वहीं, लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही कल झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उन्हें देखने के लिए रिम्स पहुंचे थे. रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने भी लालू यादव को देखने पहुंचे. सांस लेने में तकलीफ होने का कारण छाती में संक्रमण बताया जा रहा है. चारा घोटाले में सजायाफ्ता होने के कारण रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक को इसकी जानकारी दे दी गयी है.

पिता-पुत्री ने कुछ देर तक बात की

वहीं, मीसा भारती ने रिम्‍स पहुंचकर अपने पिता लालू यादव से मुलाकात की. पिता-पुत्री ने कुछ देर तक बात की. इसके बाद मीसा ने लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्‍टरों से भी उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी ली. मीसा खुद एक डॉक्‍टर हैं. पिता के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंतित मीसा रांची पहुंचकर रिम्‍स में उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में पूरी जानकारी ले रही हैं.

उधर, रिम्‍स के डॉक्‍टरों के अनुसार पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सेहत में सुधार हो रहा है. रिम्‍स अधीक्षक डा. विवेक कश्‍यप ने बताया कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है. रिम्स सूत्रों के अनुसार उन्हें सांस लेने में परेशानी के साथ-साथ निमोनिया की भी शिकायत थी. बताया जाता है कि एक्स-रे में लालू प्रसाद यादव के सीने में हल्का इन्फेक्शन पाया गया है. 

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवराबड़ी देवीतेजस्वी यादवतेज प्रताप यादवमीसा भारतीझारखंडबिहारसीबीआई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा