हाउडी मोदी कार्यक्रम में पहुंचे शख्स ने कहा- मोदी और गांधी एक ही हैं, दोनों संत-फकीर हैं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 22, 2019 22:39 IST2019-09-22T22:39:40+5:302019-09-22T22:39:40+5:30
थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का भाषण होगा। इस कार्यक्रम का समापन भारतीय समय के मुताबिक रात 11:30 बजे होगा। 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का तीन भाषाओं-हिन्दी, अंग्रेजी और स्पैनिश भाषा लाइव प्रसारण किया जा रहा है।

फोटो क्रेडिट: ANI
अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में रमेश मोदी नाम का एक शख्स महात्मा गांधी के ड्रेस में दिखा। महात्मा गांधी की वेशभूषा में दिखने वाले रमेश मोदी ने कहा कि मोदी और गांधी एक ही हैं। ये संत और फकीर हैं। गांधी जी फकीर थे। मोदी का यहां स्वागत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन में 50 हजार लोगों की विशाल भीड़ को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे। रविवार को ह्यूस्टन एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम चल रहा है। यहां रात 8: 30 बजे रात से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हाउडी मोदी शुरू हुआ।
Ramesh Modi, a man dressed up like Mahatma Gandhi at #HowdyModi event says,''Modi aur Gandhi ek hi hain, these are saints, fakirs. Gandhi was a fakir, same nature exactly. Welcome Modi to the town here.'' pic.twitter.com/hxNLH6O8TB
— ANI (@ANI) September 22, 2019
थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का भाषण होगा। इस कार्यक्रम का समापन भारतीय समय के मुताबिक रात 11:30 बजे होगा। 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का तीन भाषाओं-हिन्दी, अंग्रेजी और स्पैनिश भाषा लाइव प्रसारण किया जा रहा है।