रामायण आधारित साज-सज्जा वाली नई ट्रेन 'रामायण एक्सप्रेस' होली के बाद चलेगी, डिब्बों में गूंजेंगे भजन, जानिए कहां-कहां कराएगी सफर

By भाषा | Published: February 14, 2020 06:02 PM2020-02-14T18:02:50+5:302020-02-14T18:03:40+5:30

Ramayan theme based new train 'Ramayana Express' will run after Holi | रामायण आधारित साज-सज्जा वाली नई ट्रेन 'रामायण एक्सप्रेस' होली के बाद चलेगी, डिब्बों में गूंजेंगे भजन, जानिए कहां-कहां कराएगी सफर

भारतीय रेल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभगवान राम से जुड़े तीर्थस्थानों की यात्रा कराने वाली रेलवे की नयी रामायण एक्सप्रेस के डब्बों में भजन गूंजेंगे और बाहरी व आंतरिक साज-सज्जा रामायण आधारित होगी जिससे यह यात्रियों को पटरियों पर दौड़ते मंदिर की अनुभूति देगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादव ने बताया कि ट्रेन 10 मार्च के बाद चल सकती है।

भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थानों की यात्रा कराने वाली रेलवे की नयी रामायण एक्सप्रेस के डब्बों में भजन गूंजेंगे और बाहरी व आंतरिक साज-सज्जा रामायण आधारित होगी जिससे यह यात्रियों को पटरियों पर दौड़ते मंदिर की अनुभूति देगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादव ने बताया कि ट्रेन 10 मार्च के बाद चल सकती है। आने वाले सप्ताह में इसका वार्षिक कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

यादव ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘‘ट्रेन उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम में अलग-अलग स्थानों से चलेगी ताकि देशभर के लोग इसकी सेवा का लाभ उठा सकें। ट्रेन की बाहरी और आंतरिक साज-सज्जा तथा स्वरूप रामायण पर केंद्रित होगा। हम इसमें भजन चला सकते हैं। आईआरसीटी इसके कार्यक्रम और पैकेज पर विचार कर रहा है और होली के बाद ट्रेन शुरू होने की उम्मीद है।’’

इससे पहले रेलवे भगवान राम के नाम पर एक विशेष ट्रेन चलाती थी जो उनसे संबंधित स्थानों तक जाती थी। ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ की सेवा 14 नवंबर से शुरू हुई थी जिसमें एक बार में 800 यात्री सफर कर सकते हैं।

इसके दायरे में आने वाले रामायण सर्किट के स्थानों में नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुरी, वाराणसी, प्रयाग, श्रंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी, अयोध्या और रामेश्वरम शामिल हैं। नयी रामायण एक्सप्रेस का यात्रा कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है। 

Web Title: Ramayan theme based new train 'Ramayana Express' will run after Holi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे