ठळक मुद्देराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नागरिकों को रमजान की बधाई दी और आशा की कि उपवास के इस पावन महीने से सभी को दूसरों खासकर जरूरतमंदों के प्रति करुणामय एवं दयावान होने की प्रेरणा मिले। देश में प्रार्थना एवं उपवास का इस्लामिक माह रमजान शनिवार को प्रारंभ होगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नागरिकों को रमजान की बधाई दी और आशा की कि उपवास के इस पावन महीने से सभी को दूसरों खासकर जरूरतमंदों के प्रति करुणामय एवं दयावान होने की प्रेरणा मिले।
देश में प्रार्थना एवं उपवास का इस्लामिक माह रमजान शनिवार को प्रारंभ होगा।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘ सभी को रमजान मुबारक। यह पावन महीना सभी में दूसरों खासकर जरूरतमंदों के प्रति करूणामय एवं दयावान होने के लिए प्रेरित करे।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ इस मौके पर हम सभी सामूहिक संकल्प एवं अनुशासन से कोविड-19 को हराने का संकल्प लें।’’