राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी रमजान की बधाई, कहा- लोगों को दूसरे के प्रति करुणामय और दयावान होने की मिले प्रेरणा

By भाषा | Updated: April 25, 2020 05:39 IST2020-04-25T05:39:52+5:302020-04-25T05:39:52+5:30

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘ सभी को रमजान मुबारक। यह पावन महीना सभी में दूसरों खासकर जरूरतमंदों के प्रति करूणामय एवं दयावान होने के लिए प्रेरित करे।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ इस मौके पर हम सभी सामूहिक संकल्प एवं अनुशासन से कोविड-19 को हराने का संकल्प लें।’’

Ramadan inspires people to be Kind and compassionate to others: President Ram Nath Kovind | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी रमजान की बधाई, कहा- लोगों को दूसरे के प्रति करुणामय और दयावान होने की मिले प्रेरणा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। (फाइल फोटो)

Highlightsराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नागरिकों को रमजान की बधाई दी और आशा की कि उपवास के इस पावन महीने से सभी को दूसरों खासकर जरूरतमंदों के प्रति करुणामय एवं दयावान होने की प्रेरणा मिले। देश में प्रार्थना एवं उपवास का इस्लामिक माह रमजान शनिवार को प्रारंभ होगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नागरिकों को रमजान की बधाई दी और आशा की कि उपवास के इस पावन महीने से सभी को दूसरों खासकर जरूरतमंदों के प्रति करुणामय एवं दयावान होने की प्रेरणा मिले।

देश में प्रार्थना एवं उपवास का इस्लामिक माह रमजान शनिवार को प्रारंभ होगा।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘ सभी को रमजान मुबारक। यह पावन महीना सभी में दूसरों खासकर जरूरतमंदों के प्रति करूणामय एवं दयावान होने के लिए प्रेरित करे।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ इस मौके पर हम सभी सामूहिक संकल्प एवं अनुशासन से कोविड-19 को हराने का संकल्प लें।’’

Web Title: Ramadan inspires people to be Kind and compassionate to others: President Ram Nath Kovind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे