लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर के 14 वर्षीय इरफान को राष्ट्रपति ने दिया शौर्य चक्र, जानें कैसे आतंकियों से अपने परिवार को बचाया?

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 19, 2019 13:26 IST

जम्मू-कश्मीर के रहने वाले इरफान खान ने साल 2017 में अपने घर पर तीन आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले को नाकाम किया था और अपने परिवार को सुरक्षित बचाया था। 

Open in App
ठळक मुद्देराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसके अलावा वीरता और अदम्य साहस का प्रदर्शन करने के लिए सशस्त्र बलों के कर्मियों को भी शौर्य च्रक से सम्मानित किया है। राष्ट्रपति कोविंद ने राइफलमैन जयप्रकाश उरांव (मरणोपरांत) को कीर्ति चक्र प्रदान किया है। ये असम राइफल्स के चौथी बटालियन के जवान थे।राष्ट्रपत रामनाथ कोविंद ने तीनों सैन्य बलों के 13 वरिष्ठ अधिकारियों को परम विशिष्ट सेवा पदक भी प्रदान किए ।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार( 19 मार्च) को कई जवानों और उनके परिवारों को शौर्य चक्र के सम्मान से नवाजा। इसी में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले एक 14 साल के का लड़का इरफान रमजान शेख को भी शौर्य चक्र से नवाजा गया। इरफान रमजान शेख को आतंकवादियों के खिलाफ बहादुरी से लड़ने के लिए ये सम्मान दिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इरफान ने साल 2017 में 14 साल की उम्र में उसके घर पर तीन आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले को नाकाम किया था और अपने परिवार को सुरक्षित बचाया था। 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें जो कहानी बताई जा रही है, उसके मुताबिक, 16-17 अक्टूबर 2017 को आतंकवादियों ने राजनीतिक कार्यकर्ता रमजान शेख के घर को चारों ओर से घेर लिया था। जब आतंकवादियों ने दरवाजा खटखटाया तो इरफान रमजान शेख ने दरवाजा खोला। उसके बाद उसने देखा कि उसके घर के बरामदे में एके-47 और कई हथियार रखे हुए थे, इसके साथ ही तीन आतंकवादी भी खड़े थे। इसी बीच इरफान खान ने अपने उच्च साहस को दिखाते हुए आतंकियों को अपने घर में नहीं घुसने दिया। 

इसी बीच जब शेख के पिता बाहर निकले तो आतंकवादी उनके पिता पर टूट पड़े। लेकिन शेख ने अपनी परवाह किए बिना आतंकवादियों से लोहा लिया।  इस बीच आतंकवादियों के अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें इरफान के पिता घायल हो गए लेकिन फिर भी इरफान ने हार नहीं मानी और उस आतंकी से भिड़ गए जिसने पिता पर गोली चलाई थी और उसे बूरी तरह से घायल हो गई थी। जब आतंकियों ने वहां से भागने की कोशिश की तो आपने उनका पीछा किया और फिर आतंकी अपने साथी आतंकवादी के शव को छोड़कर भाग गए। इस तरह इरफान ने छोटी सी उम्र में अपने साहस का परिचय दिया। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसके अलावा वीरता और अदम्य साहस का प्रदर्शन करने के लिए सशस्त्र बलों के कर्मियों को भी शौर्य च्रक से सम्मानित किया है। राष्ट्रपति कोविंद ने राइफलमैन जयप्रकाश उरांव (मरणोपरांत) बाद कीर्ति चक्र प्रदान किया है। ये असम राइफल्स के चौथी बटालियन के जवान थे। मणिपुर में एक ऑपरेशन के दौरान, गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद, उन्होंने असाधारण साहस का प्रदर्शन किया और दो आतंकवादियों को खत्म कर दिया और दो और को घायल कर दिया था। राष्ट्रपति कोविंद ने शौर्य चक्र से सिपाही अजय कुमार (मरणोपरांत) को सम्मानित किया। ये मशीनीकृत इन्फैंट्री, 42 वीं बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स के जवान थे। उन्होंने एक आतंकवादी को बेअसर करने और अपनी टीम की सुरक्षा के लिए साहस, असाधारण वीरता का प्रदर्शन किया और राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट कुलदीप सिंह चाहर, मेजर पवन कुमार, राइफलमैन राठवा लिलेश भाई, नायब सूबेदार अनिल कुमार दहिया, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट जिले सिंह, हवलदार जावेद अहमद भट, हवलदार कुल बहादुर थापा, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्जुन शर्मा, कैप्टन अभय शर्मा, मेजर इमलियाकुम कित्जर, मेजर रोहित लिंगवाल और लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रांत पराशर को पूर्वोत्तर तथा जम्मू कश्मीर में सैन्य अभियानों के दौरान बहादुरी दिखाने के लिए शौर्य चक्र प्रदान किया गया। कोविन्द ने तीनों सैन्य बलों के 13 वरिष्ठ अधिकारियों को परम विशिष्ट सेवा पदक भी प्रदान किए । कोविन्द ने तीनों सैन्य बलों के 13 वरिष्ठ अधिकारियों को परम विशिष्ट सेवा पदक भी प्रदान किए ।

टॅग्स :जम्मू कश्मीररामनाथ कोविंद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो