जम्मू-कश्मीर के 14 वर्षीय इरफान को राष्ट्रपति ने दिया शौर्य चक्र, जानें कैसे आतंकियों से अपने परिवार को बचाया?

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 19, 2019 13:26 IST2019-03-19T13:26:21+5:302019-03-19T13:26:21+5:30

जम्मू-कश्मीर के रहने वाले इरफान खान ने साल 2017 में अपने घर पर तीन आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले को नाकाम किया था और अपने परिवार को सुरक्षित बचाया था। 

Ram Nath Kovind confers Shaurya Chakra award 14 years old Irfan Ramzan Sheikh of Jammu & Kashmir | जम्मू-कश्मीर के 14 वर्षीय इरफान को राष्ट्रपति ने दिया शौर्य चक्र, जानें कैसे आतंकियों से अपने परिवार को बचाया?

जम्मू-कश्मीर के 14 वर्षीय इरफान को राष्ट्रपति ने दिया शौर्य चक्र, जानें कैसे आतंकियों से अपने परिवार को बचाया?

Highlightsराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसके अलावा वीरता और अदम्य साहस का प्रदर्शन करने के लिए सशस्त्र बलों के कर्मियों को भी शौर्य च्रक से सम्मानित किया है। राष्ट्रपति कोविंद ने राइफलमैन जयप्रकाश उरांव (मरणोपरांत) को कीर्ति चक्र प्रदान किया है। ये असम राइफल्स के चौथी बटालियन के जवान थे।राष्ट्रपत रामनाथ कोविंद ने तीनों सैन्य बलों के 13 वरिष्ठ अधिकारियों को परम विशिष्ट सेवा पदक भी प्रदान किए ।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार( 19 मार्च) को कई जवानों और उनके परिवारों को शौर्य चक्र के सम्मान से नवाजा। इसी में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले एक 14 साल के का लड़का इरफान रमजान शेख को भी शौर्य चक्र से नवाजा गया। इरफान रमजान शेख को आतंकवादियों के खिलाफ बहादुरी से लड़ने के लिए ये सम्मान दिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इरफान ने साल 2017 में 14 साल की उम्र में उसके घर पर तीन आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले को नाकाम किया था और अपने परिवार को सुरक्षित बचाया था। 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें जो कहानी बताई जा रही है, उसके मुताबिक, 16-17 अक्टूबर 2017 को आतंकवादियों ने राजनीतिक कार्यकर्ता रमजान शेख के घर को चारों ओर से घेर लिया था। जब आतंकवादियों ने दरवाजा खटखटाया तो इरफान रमजान शेख ने दरवाजा खोला। उसके बाद उसने देखा कि उसके घर के बरामदे में एके-47 और कई हथियार रखे हुए थे, इसके साथ ही तीन आतंकवादी भी खड़े थे। इसी बीच इरफान खान ने अपने उच्च साहस को दिखाते हुए आतंकियों को अपने घर में नहीं घुसने दिया। 


इसी बीच जब शेख के पिता बाहर निकले तो आतंकवादी उनके पिता पर टूट पड़े। लेकिन शेख ने अपनी परवाह किए बिना आतंकवादियों से लोहा लिया।  इस बीच आतंकवादियों के अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें इरफान के पिता घायल हो गए लेकिन फिर भी इरफान ने हार नहीं मानी और उस आतंकी से भिड़ गए जिसने पिता पर गोली चलाई थी और उसे बूरी तरह से घायल हो गई थी। जब आतंकियों ने वहां से भागने की कोशिश की तो आपने उनका पीछा किया और फिर आतंकी अपने साथी आतंकवादी के शव को छोड़कर भाग गए। इस तरह इरफान ने छोटी सी उम्र में अपने साहस का परिचय दिया। 


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसके अलावा वीरता और अदम्य साहस का प्रदर्शन करने के लिए सशस्त्र बलों के कर्मियों को भी शौर्य च्रक से सम्मानित किया है। राष्ट्रपति कोविंद ने राइफलमैन जयप्रकाश उरांव (मरणोपरांत) बाद कीर्ति चक्र प्रदान किया है। ये असम राइफल्स के चौथी बटालियन के जवान थे। मणिपुर में एक ऑपरेशन के दौरान, गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद, उन्होंने असाधारण साहस का प्रदर्शन किया और दो आतंकवादियों को खत्म कर दिया और दो और को घायल कर दिया था। 



राष्ट्रपति कोविंद ने शौर्य चक्र से सिपाही अजय कुमार (मरणोपरांत) को सम्मानित किया। ये मशीनीकृत इन्फैंट्री, 42 वीं बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स के जवान थे। उन्होंने एक आतंकवादी को बेअसर करने और अपनी टीम की सुरक्षा के लिए साहस, असाधारण वीरता का प्रदर्शन किया और राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। 


सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट कुलदीप सिंह चाहर, मेजर पवन कुमार, राइफलमैन राठवा लिलेश भाई, नायब सूबेदार अनिल कुमार दहिया, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट जिले सिंह, हवलदार जावेद अहमद भट, हवलदार कुल बहादुर थापा, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्जुन शर्मा, कैप्टन अभय शर्मा, मेजर इमलियाकुम कित्जर, मेजर रोहित लिंगवाल और लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रांत पराशर को पूर्वोत्तर तथा जम्मू कश्मीर में सैन्य अभियानों के दौरान बहादुरी दिखाने के लिए शौर्य चक्र प्रदान किया गया। कोविन्द ने तीनों सैन्य बलों के 13 वरिष्ठ अधिकारियों को परम विशिष्ट सेवा पदक भी प्रदान किए । कोविन्द ने तीनों सैन्य बलों के 13 वरिष्ठ अधिकारियों को परम विशिष्ट सेवा पदक भी प्रदान किए ।

Web Title: Ram Nath Kovind confers Shaurya Chakra award 14 years old Irfan Ramzan Sheikh of Jammu & Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे